Happy Chhath Puja 2025 Wishes, Messages, WhatsApp Instagram Facebook Status in Hindi:छठ महापर्व आज 25 अक्तूबर 2025 से शुरू होने जा रहा है. छठ पूजा का महापर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है और मुख्य रूप से 4 दिन तक बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है. यह पर्व नहाय-खाय से शुरू होकर उगते सूरज को अर्घ्य देने तक चलता है. समय के साथ भारत के कई हिस्सों में इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है. आज का सोशल मीडिया जमाना है, इसलिए आप व्हाट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्राम रील्स या फेसबुक स्टोरीज के जरिए अपनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं. इस अवसर पर हम आपके लिए खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं.
Happy Chhath Puja 2025: छठ का पावन दिन आया है
छठ का पावन दिन आया है,
मिलकर मनाएं यह सुंदर त्योहार.
आज सूर्य देव को अर्घ्य दें,
हैप्पी छठ पूजा 2025!
Happy Chhath Puja 2025: छठ पर्व का शुभ अवसर है
छठ पर्व का शुभ अवसर है,
मिलकर सूर्य देव को प्रणाम करें.
आपके जीवन में खुशियाँ और शांति रहे,
शुभ छठ पूजा 2025!
Happy Chhath Puja 2025: मंदिर की घंटी और आरती की थाली
मंदिर की घंटी और आरती की थाली,
नदी किनारे सूरज की लालिमा.
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ 2025 का त्यौहार.
Happy Chhath Puja 2025: आपकी आंखों में सजें जो भी सपने
आपकी आंखों में सजें जो भी सपने,
दिल में छुपी हर अभिलाषा.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
छठ 2025 की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2025: इस छठ पूजा में जो चाहें
इस छठ पूजा में जो चाहें, वो मिले आपको,
हर दिन सुंदर और हर रात रोशन हो.
कामयाबी चूमती रहे आपके कदम,
छठ पूजा 2025 की बहुत बधाई!
Happy Chhath Puja 2025: छठ पूजा का पावन दिन आया है
छठ पूजा का पावन दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूमधाम से मनाया.
Happy Chhath Puja 2025: सुनहरे रथ पर सवार होकर
सुनहरे रथ पर सवार होकर,
सूर्य देव आए आपके द्वार.
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से स्वीकार करें.
Happy Chhath Puja 2025: छठ पूजा आए बनके उजाले
छठ पूजा आए बनके उजाले,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला.
हैप्पी छठ पूजा 2025!
Happy Chhath Puja 2025: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अनानास, नींबू और कद्दू.
छठी मैया करें हर मनोकामना पूरी,
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा!
Happy Chhath Puja 2025: घाट किनारे खड़े होकर
घाट किनारे खड़े होकर,
सूर्य देव को नमन करेंगे.
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार,
जय छठी मैया 2025!
Happy Chhath Puja 2025: महापर्व छठ आया है
महापर्व छठ आया है,
खुशियों की सौगात लाया है.
उल्लास हर कण-कण में समाया,
छठ पूजा 2025की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी देखें: कदुआ भात से होती है … छठ महापर्व आरंभ, ऐसे ही बधाई संदेश से दें नहाए खाए की बधाई
Happy Chhath Puja 2025: आपकी आंखों में सजे हर सपने
आपकी आंखों में सजे हर सपने,
दिल में छुपी हर अभिलाषा.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
शुभ छठ पूजा 2025!
Happy Chhath Puja 2025: सूर्य देव आपके द्वार आए
सूर्य देव आपके द्वार आए,
सुख और संपत्ति मिले आपको अपार.
छठ 2025 की शुभकामनाएं,
Happy Chhath Puja 2025: खुशियों का त्योहार आया है
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है.
खेत-खलिहान, धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ महापर्व 2025 की शुभकामनाएं,
Happy Chhath Puja 2025: छठ पूजा का सुंदर त्योहार
छठ पूजा का सुंदर त्योहार,
आनंद और प्रार्थना का त्योहार.
हिंदुस्तान का प्यारा पर्व,
हैप्पी छठ पूजा 2025
Happy Chhath Puja 2025: छठ है समृद्धि का पर्व
छठ है समृद्धि का पर्व,
सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देव आए.
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ 2025 आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार.
Happy Chhath Puja 2025: हमेशा आप पर रहे ऊपर वाला मेहरबान
हमेशा आप पर रहे ऊपर वाला मेहरबान,
यही शुभकामना देता है आपका चाहने वाला.
छठ पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

