17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2020 Rashinusar Puja Vidhi: राशि अनुसार करें गणेश पूजा, मिलेगा नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान संबंधित समस्याओं का समाधान

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Rashinusar Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India:आज से यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान और तेजस्विता के प्रतीक भगवान गणेश का उत्सव शुरू हो गया है. हर किसी की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति बना रहे और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव रहे. जिससे घर में खुशी और सकारात्मकता का वातावरण रहे. भक्त अपने घरों में आज से 10 दिन तक भगवान गणेशजी की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना करेंगे. सभी विघ्न दूर करने के लिए गणेश भक्त बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं. गणपति बप्पा शुभ संकल्प पूर्ति के आदि देव माने जाते हैं. आज भगवान श्रीगणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं. राशि के अनुसार बप्पा का पूजन करने से रोग, आर्थिक समस्या, भय, नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान, प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.

Ganesh Chaturthi (Ganpati Puja) 2020 Date, Rashinusar Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Timings in India:आज से यश, कीर्ति, पराक्रम, वैभव, ऐश्वर्य, सौभाग्य, सफलता, धन, धान्य, बुद्धि, विवेक, ज्ञान और तेजस्विता के प्रतीक भगवान गणेश का उत्सव शुरू हो गया है. हर किसी की चाहत होती है कि उसके घर में सुख-शांति बना रहे और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम भाव रहे. जिससे घर में खुशी और सकारात्मकता का वातावरण रहे. भक्त अपने घरों में आज से 10 दिन तक भगवान गणेशजी की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना करेंगे. सभी विघ्न दूर करने के लिए गणेश भक्त बप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं. गणपति बप्पा शुभ संकल्प पूर्ति के आदि देव माने जाते हैं. आज भगवान श्रीगणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं. राशि के अनुसार बप्पा का पूजन करने से रोग, आर्थिक समस्या, भय, नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान, प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.

मेष राशि : मेष राशि वालों को ‘वक्रतुण्ड’ रूप में गणेश जी की आराधना करनी चाहिए और ‘गं’ या ‘ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र की एक माला प्रतिदिन जप कर गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इससे तुरंत ही जीवन में जो भी समस्या होगी उसका समाधान हो जाएगा

वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों को गणेशजी के ‘शक्ति विनायक’ रूप की आराधना करना चाहिए और उन्हें भी ‘गं’ या ‘ॐ हीं ग्रीं हीं’ मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपकर घी में मिश्री मिलाकर भोग लगाएं. इससे उन्हें सभी तरह की समस्याओं का समाधान मिलेगा.

मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले गणेशजी की आराधना ‘लक्ष्मी गणेश’ के रूप में करें. गणेशजी के लिए मूंग के लड्डू बनाएं और ‘श्रीगणेशाय नम: या ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र की प्रतिदिन एक माला जपें.

कर्क राशि : कर्क राशि वालों को ‘वक्रतुण्ड’ रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और उन्हें ‘ॐ वरदाय न:’ या ‘ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. पूजन के दौरान गणेशजी को सफेद चंदन लगाकर सफेद फूल चढ़ाएं.

सिंह राशि : सिंह राशि वालों को ‘लक्ष्मी गणेश’ रूप में गणेशजी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए और उन्हें लाल पुष्प चढ़ाकर मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं. ‘ॐ सुमंगलाये नम:’ मंत्र की एक माला का जाप करना चाहिए, जिससे सभी तरह की समस्याओं का समाधान होगा

कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को भी गणेशजी के ‘लक्ष्मी गणेश’ रूप का ध्यान करना चाहिए. पूजन के दौरान दूर्वा के 21 जोड़े अर्पित कर ‘ॐ चिंतामण्ये नम:’ मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए, इससे उनके जीवन की सभी तरह की चिंताएं मिट जाएंगी.

तुला राशि : तुला राशि वाले लोगों को ‘वक्रतुण्ड’ रूप में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और पूजा के दौरान गणेशजी को 5 नारियल का भोग लगाएं. तत्पश्चात्य एक माला ‘ॐ वक्रतुण्डाय नम:’ मंत्र का जप करें, इससे उनकी जो भी समस्याएं होंगी वह भगवान गणेश जल्द ही दूर करेंगे.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि मंगल की राशि है अत: इस राशि वाले जातकों को ‘श्वेतार्क गणेश’ रूप की पूजा करनी चाहिए तथा पूजा में सिंदूर और लाल फूल अर्पित करना चाहिए. उस जातक के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहेगा जो ‘ॐ नमो भगवते गजाननाय’ मंत्र की एक माला रोज जपेगा.

धनु राशि : जिसकी भी राशि धनु है उन्हें प्रतिदिन ‘ॐ गं गणपते मंत्र’ का जप करना चाहिए. धनु राशि गुरु की राशि होती है अत: गणेशजी को पीले फूल चढ़ाकर बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से जहां समस्याएं समाप्त होंगी वहीं मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी.

मकर राशि : जिस किसी की राशि मकर है वह प्रतिदिन ‘शक्ति विनायक’ गणेश की आराधना करें. पूजन के दौरान गणेशजी को पान, सुपारी, इलायची व लौंग अर्पित करें और ‘ॐ गं नम:’ मंत्र की एक माला रोज जपें.

कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों को भी ‘शक्ति विनायक’ गणेशजी की पूजा करना चहिए और ‘ॐ गण मुक्तये फट्’ मंत्र की एक माला रोज जपना चाहिए, इससे सभी तरह के कष्टों का निवारण होगा.

मीन राशि : मीन राशि वाले जातक ‘हरिद्रा गणेश’ की पूजा करना चाहिए. ‘ॐ गं गणपतये नमः’ या ‘ॐ अंतरिक्षाय स्वाहा’ मंत्र की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. पूजा के दौरान शहद और केसर का भोग लगाएं.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें