31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Falgun Month 2023: फाल्गुन महीने में जरूर करें ये सारे कार्य, मिलेगा शुभफल

Falgun Month 2023: फाल्गुन माह में विधिवत भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की पूजा अर्चना करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है.आइए जानें फाल्गुन मास में किन कार्यों को करने से शुभ फल मिलता है

Falgun Month 2023:  फाल्गुन मास आज यानी 6 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है.  सनातन धर्म में इस माह में कुछ खास नियम का जरुर पालन करने को कहा है. इससे सोई किस्मत जाग जाती है. मान्यता है कि इस महीने भगवान श्री कृष्ण, श्रीहरि भगवान विष्णु और चंद्रदेव की विधिवत पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति है.संतान प्राप्ति के लिए भी यह महीना (Falgun ka mahina) बेहद खास होता है, इस माह विधिवत भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप की पूजा अर्चना करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है.आइए जानें फाल्गुन मास में किन कार्यों को करने से शुभ फल मिलता है

इस महीने में किस देवता की उपासना करनी चाहिए?

  • फाल्गुन महीने में श्री कृष्ण की पूजा उपासना विशेष फलदायी होती है

  • इस महीने में बाल कृष्ण, युवा कृष्ण और गुरु कृष्ण तीनों ही स्वरूपों की उपासना की जा सकती है

  • संतान के लिए बाल कृष्ण की पूजा करें

  • प्रेम और आनंद के लिए युवा कृष्ण की उपासना करें

  •  ज्ञान और वैराग्य के लिए गुरु कृष्ण की उपासना करें

फाल्गुन के महीने में किन बातों का ख्याल रखें और क्या सावधानियां रखें?

  • इस महीने में प्रयास करके शीतल या सामान्य जल से स्नान करें

  • भोजन में अनाज का का प्रयोग कम से कम करें , अधिक से अधिक फल खाएं

  • कपड़े ज्यादा रंगीन और सुन्दर धारण करें , सुगंध का प्रयोग करें
     

  • नियमित रूप से भगवान् कृष्ण की उपासना करें , पूजा में फूलों का खूब प्रयोग करें.

फाल्गुन महीने में क्या विशेष प्रयोग करें?

  • अगर क्रोध या चिड़चिड़ाहट की समस्या है तो श्रीकृष्ण को पूरे महीने नियमित रूप से

    अबीर गुलाल अर्पित करें

  • फाल्गुन महीने में क्या विशेष प्रयोग करें?अगर मानसिक अवसाद की समस्या है तो सुगन्धित जल से स्नान करें और चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें

  • फाल्गुन महीने में क्या विशेष प्रयोग करें?अगर स्वास्थ्य की समस्या है तो शिव जी को पूरे महीने सफ़ेद चंदन अर्पित करें

  • फाल्गुन महीने में क्या विशेष प्रयोग करें?अगर आर्थिक समस्या है तो पूरे महीने माँ लक्ष्मी को गुलाब का इत्र या गुलाब अर्पित करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें