21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2025: उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महाव्रत संपन्न

Chhath Puja 2025: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही छठ महाव्रत का संपन्न हो गया. छठ घाटों पर व्रतियों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भास्कर की पूजा और उपासना की. साथ ही परिवार की खुशहाली, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना भी की.

Chhath Puja 2025  Usha  Arag Time: मंगलवार 28 अक्टूबर को उदीयमान भगवान सूर्य (भगवान भास्कर) को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महाव्रत का समापन हो गया. सुबह घाटों पर भक्तजनों ने छठ व्रतियों के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने जीवन में सुख, समृद्धि तथा परिवार की खुशहाली की कामना की.

Suryoday  Time Today: देश के प्रमुख शहरों में आज सूर्यास्त का समय

  • दिल्ली – सुबह 06 बजकर 31 मिनट पर
  • नोएडा – सुबह 06 बजकर 29 मिनट पर
  • पटना – सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर
  • भोपाल – सुबह 06 बजकर 23 मिनट पर
  • लखनऊ – सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर
  • गोरखपुर – सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर
  • वाराणसी – सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर
  • कोलकाता – सुबह 05 बजकर 39 मिनट पर
  • आगरा – सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर
  • गाजियाबाद – सुबह 06 बजकर 29 मिनट पर
  • मुंबई – सुबह 06 बजकर 37 मिनट पर
  • मेरठ – सुबह 06 बजकर 29 मिनट पर
  • रांची – सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
  • बेंगलुरु – सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर
  • प्रयागराज – सुबह 06 बजकर 08 मिनट पर
  • देवघर – सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर

सूर्य भगवान की आरती

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।
धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी।।
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे। तुम हो देव महान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ये भी पढ़ें: पटना से भागलपुर तक, जानिए कल सुबह कितने बजे उगेगा सूर्य, छठ अर्घ्य का टाइम टेबल

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते।।
फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते।।
गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते।।
स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार।।
प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल, बुद्धि और ज्ञान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

भूचर जलचर खेचर, सबके हों प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं।।
वेद-पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्वशक्तिमान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

पूजन करतीं दिशाएं, पूजे दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल।।
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान।।
।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।स्वरूपा।।
धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel