जानें इस साल छठ पूजा कब कब से शुरू है नहाय खाय
सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा
Chhath Puja 2023 Nahay Khay Date: बिहार और झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठमहापर्व का विशेष महत्व है. यह आस्था का महापर्व है जिसमें उगते सूर्य और डूबते सूर्य दोनों की पूजा की जाती है. धार्मिक शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा संतान प्राप्ति, आरोग्य प्राप्ति, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और खुशहाल जीवन की कामना के साथ किया जाता है. छठ पर्व साल में दो बार एक चैत्र महीने में और एक कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होता है. यह व्रत तीन दिनों तक चलता है. इस व्रत में सूर्य देव की अराधना की जाती है, इसलिए इसे सूर्य षष्ठी व्रत, छठ महापर्व और आस्था का लोक पर्व भी कहा जाता है. जानें इस साल छठ पूजा कब कब से शुरू है नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और सूर्योदय अर्घ्य की सही तारीख, दिन क्या है?
सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा
छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है. 18 नवंबर को खरना है. 19 नवंबर को स्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा उसके अगले दिन सुबह यानी 20 नवंबर को उदयगामी यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा.
छठ पूजा 2023 की शुरुआत कब से
छठ पूजा 2023 का पहला दिन नहाय खाय 17 नवंबर शुक्रवार को है. इस दिन व्रती सुबह उठकर स्नान तालाब या जलाशय में स्नान करते हैं और व्रत का संकल्प लेते हैं. फिर चना दाल, कद्दू की सब्जी, ओल की सब्जी (कहीं-कहीं) और चावल का प्रसाद ग्रहण किया जाता है.
नहाए खाए 2023 मुहूर्त (Chhath Nahay Khay 2023 Muhurat)
सूर्योदय - 17 नवंबर को सुबह 06:45 पर
सूर्योस्त - 17 नवंबर को शाम 05:27 पर
नहाए खाए 2023 चौघड़िया मुहूर्त
चर (सामान्य) - सुबह 06.45 - सुबह 08.05
लाभ (उन्नति) - सुबह 08.05 - सुबह 09.25
शुभ (उत्तम) - दोपहर 12.06 - दोपहर 01.26
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847