Chandra Grahan 2024 LIVE: साल का पहला चंद्रग्रहण समाप्त, जाने कब लगेगा अगला ग्रहण

chandra grahan 2024 live updates

लाइव अपडेट

Chandra Grahan 2024: साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण

साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा.

Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण

साल 2024 में पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा. इस दिन रात में 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू होगा और मध्य रात्रि में 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. सूतक काल की शुरुआत ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले से हो जाती है.

Chandra Grahan 2024: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक था.

Chandra Grahan 2024: इन चीज़ों का भी करें दान

चंद्र ग्रहण के बाद आप सफेद चीज और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए. ऐसा करने पर चंद्र ग्रहण का दुष्प्रभाव कम होता है. क्योंकि सफेद चीजों का संबंध चंद्रमा से होता है. ज्योति शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के बाद सफेद चीजें दान करने से चंद्र दोष का प्रभाव कम होता है.

Chandra Grahan 2024 timings: चंद्रग्रहण कब तक लगा रहेगा

फिलहाल आसमान में चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. चंद्र ग्रहण 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 3 बजकर 2 मिनट पर चंद्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 8 अप्रैल को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण 7 मिनट तक रहेगा.

चंद्र ग्रहण काल में खेली जा रही होली

आज कन्या राशि में चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू है और दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर खत्म होगा. ऐसा संयोग लगभग 100 साल बाद बना हुआ है, जब ग्रहण काल में होली खेली जा रही है.

होली उत्सव पर ग्रहण का होगा असर?

भारत में होली धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं आसमान में चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. चंद्र ग्रहण काल में होली खेली जा रही है, लेकिन घबराएं नहीं, चूंकि ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां ग्रहण काल प्रभावी नहीं होगा. होली का उत्सव मुहुर्त के अनुसार सभी रीति-रिवाजों के साथ बिना किसी चिंता के मनाई जाएगी.

कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण

आज का चंद्र ग्रहण बेल्जियम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे का दक्षिण भाग, हॉलैंड, स्विट्जरलैंड, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जापान में दिखाई दे रहा है. भारत में दिन होने के कारण चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं दे रहा है. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में मुख्य प्रभाव दिखाएगा.

कितनी देर तक लगेगा चंद्र ग्रहण

इस समय चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. हालांकि दिन होने के कारण चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट तक है. होली पर चंद्र ग्रहण का ये संयोग करीब 100 साल बाद बना है. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगा हुआ है.

होली पर चंद्र ग्रहण के साथ अशुभ योग

आज होली पर चंद्र ग्रहण लगा हुआ है. यह चंद्र ग्रहण भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू है. दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर खत्‍म होगा. चंद्र ग्रहण के साथ अबकी बार होली पर कई अशुभ योग बना है. मीन राशि में सूर्य और राहु की अशुभ युति से ग्रहण योग भी बना है. वहीं दूसरी ओर होली से ठीक पहले शनि उदित होकर अपनी उग्र अवस्‍था में आ चुके हैं. इसके साथ ही कुंभ राशि में भी शनि और मंगल की खतरनाक युति बनी हुई है. चंद्रमा केतु मिलकर बालारिष्ट दोष का निर्माण कर रहे है. इन सभी अशुभ योग के बीच होली का पर्व मनाया जाएगा.

होली पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव?

ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि होली के त्योहार पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ेगा. क्योंकि चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. होली की पूजा प्रभावित नहीं होगी. होली के रंग पूरे दिन खेली जाएगी.

ग्रहण के दौरान क्या करें

1. ग्रहण शुरू होने से पहले खुद को शुद्ध कर लें.

2. ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान आदि कर लेना शुभ माना जाता है.

3. ग्रहण काल में अपने इष्ट देव या देवी की पूजा अर्चना करना शुभ होता है.

4. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए.

5. ग्रहण खत्म होने के बाद एक बार फिर स्नान करना चाहिए.

6. ग्रहण काल के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता डालना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं रखें ये बातें ध्यान

- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

- गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के समय चंद्रमा देखने की कोशिश न करें.

- चंद्र ग्रहण के दौरान वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है.

- गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में फल, जूस आदि का सेवन करते रहें.

- गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के समय नुकीली चीजें जैसे कैंची, सुई, चाकू जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

- चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद गर्भवती महिलाओं को पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान जरूर करना चाहिए.

लग चुका है साल का पहला चंद्र ग्रहण

चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो गया है. वहीं दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर चंद्र ग्रहण अपने चरम पर रहेगा, जबकि 3 बजकर 1 मिनट पर यह समाप्त हो जाएगा. हालांकि भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा.

04 घंटे 36 मिनट तक रहेगा ग्रहण काल

आज धुलंडी यानी रंगों की होली खेली जायेगी. वहीं आज 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा. इसके साथ ही इसका स्पर्श काल 12 बजकर 45 मिनट पर रहेगा. यह चंद्र ग्रहण भारत पर नजर नहीं आएगा, जिसके कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 36 मिनट तक रहेगी.

Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण के साए में होली

आज कुछ ही देर बाद चंद्र ग्रहण शुरू होने जा रहा है. आज चंद्र ग्रहण के साए में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए चंद्र ग्रहण मान्य नहीं होगा. चंद्र ग्रहण 10 बजकर 23 मिनट से दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल 12 बजकर 45 मिनट पर होगा.

Chandra Grahan 2024 LIVE: होली उत्सव पर ग्रहण का क्या असर होगा?

भारत में चूंकि होली और ग्रहण एक ही दिन हैं, इसलिए बहुत से लोगों को सूतक काल की चिंता होगी। लेकिन घबराएं नहीं, चूंकि ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल भी यहां प्रभावी नहीं होगा। मुहुर्त के अनुसार होली सभी रीति-रिवाजों के साथ बिना किसी चिंता के मनाई जाएगी.

Chandra Grahan 2024 LIVE: चंद्रग्रहण पर ये है मान्यता

मान्यता के अनुसार विशेष शुभ फल की प्राप्ति के लिए ग्रहण स्पर्श के समय स्नान पुनः मोक्ष के समय स्नान करना चाहिए.ग्रहण काल के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप,गायत्री मंत्र का जाप तथा नवग्रहों मंत्र का जाप करना चाहिए.

Chandra Grahan 2024 LIVE: 100 साल बाद होली के दिन चन्द्रग्रहण

आज का चन्द्रग्रहण हस्त नक्षत्र व कन्या राशि पर में लगेगा.100 साल बाद होली के दिन पर ग्रहण लगने से देश-दुनिया,जनजीवन पर विशेष असर डालता है.ऐसी स्थिति में इससे जुड़े कुछ उपाय करने से विशेष शुभ फल मिलेगा,ऐसा माना जा रहा है.यह ग्रहण युरोप,पूर्व एशिया,आस्ट्रेलिया,उत्तरी अमेरिका,आफ्रिका,उत्तर पूर्व यूरोप के कुछ भाग तथा दक्षिणी अमेरिका,प्रशांत,अटलांटिक,आर्कटिक,अंटार्कटिक के कुछ भागों में दिखाई देगा.

Chandra Grahan 2024 LIVE: भारत में नहीं दिखेगा चंद्रग्रहण का असर

रंगों के त्योहार होली के दिन 25 मार्च सोमवार,इस वर्ष 2024 में पहला चन्द्रग्रहण लगेगा,ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.ज्योतिषीय भाषा में भूभागा चन्द्रग्रहण कहते हैं.इसमें केवल चन्द्रमा की कान्ति थोड़ा मलिन सी दिखाई देती है.इस तरह के ग्रहण का कोई भी धर्मशास्त्रीय महत्व नहीं होता.ऐसे में भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.ग्रहण जहाँ से दिखाई देता है सूतक भी वहीं लगता है एवं धर्मशास्त्रीय मान्यताएं भी वहीं लागू होती है.ऐसी स्थिति में आप होली का त्योहार 25 मार्च सुवह से ही हर्षोल्लास के साथ मना सकते हैं.

Chandra Grahan 2024 LIVE: इन देशों में नजर आएगा चंद्रग्रहण

यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, जापान, रूस के कुछ हिस्सों, स्पेन, इटली, पुर्तगाल, आयरलैंड आदि देशों में दिखेगा.

Chandra Grahan 2024 LIVE: भारत में दिखाई नहीं देगा ग्रहण

यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा जिसके कारण इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसलिए, भारत में होली खेली जा सकती है यानी होली पर चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Chandra Grahan 2024 LIVE: कब से कब तक लगेगा चंद्रग्रहण

25 मार्च यानी आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन दोपहर 3 बजकर 02 मिनट पर होगा. इस ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 36 मिनट की रहेगी.

Chandra Grahan 2024 LIVE: कैसे लगता है चंद्र ग्रहण

ग्रहण चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आने के कारण चंद्र ग्रहण लगता है यानि सूर्य एक जगह अस्थिर रहता है पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. तथा पृथ्वी के साथ भी चंद्रमा भी सूर्य के चक्कर लगते है. यही कारण है चन्द्रमा पृथ्वी के कभी नजदीक तो कभी दूर होते रहता है. सूर्य चंद्रमा पृथ्वी जब कभी कभी भी एक साथ एक सीधी रेखा में आते है तब चंद्र ग्रहण लगता है.