Bedroom Vastu: क्या दवाइयों को बेडरूम या सिरहाने रखने से बढ़ती है नेगेटिव ऊर्जा, जानें सही दिशा व उपाय

क्यों नहीं रखना चाहिए दवाइयां सिरहाने? सेहत, नींद और मन पर बड़ा असर
Bedroom Vastu: कई लोग सुविधा के कारण दवाइयां बेडरूम या सिरहाने रख देते हैं, लेकिन वास्तु और ज्योतिष दोनों ही इसे स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए हानिकारक मानते हैं. माना जाता है कि इससे कमरे की सकारात्मक ऊर्जा घटती है और बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है. जानें सही दिशा और उपाय.
Bedroom Vastu: बहुत से लोग रात की दवाई लेने के बाद बोतल या स्ट्रिप को सिरहाने रखकर सो जाते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर दवा तुरंत मिल जाए. यह आदत सुनने में सामान्य लगती है, लेकिन वास्तु शास्त्र और ज्योतिष—दोनों के अनुसार—सिरहाने दवाइयां रखना सेहत और मानसिक शांति के लिए बेहद हानिकारक माना गया है. यह न केवल कमरे की सकारात्मक ऊर्जा घटाता है, बल्कि बीमारी को भी लंबे समय तक बनाए रख सकता है.
वास्तु क्यों देता है सिरहाने दवाइयां रखने से मना?
वास्तु के अनुसार सोने की जगह सबसे शांत, पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा से भरी होनी चाहिए. जब दवाइयां सिरहाने रखी जाती हैं तो उनका ‘बीमारी वाला कंपन’ कमरे में फैलता है. इससे नींद की गुणवत्ता कम होती है, मन भारी लगता है और शरीर को आराम नहीं मिल पाता. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, दवाइयां सिरहाने रखने से कमरे का एनर्जी बैलेंस खराब होता है. सोने की जगह जितनी शांत और सुकूनभरी रहेगी, शरीर उतना जल्दी स्वस्थ होगा. मगर दवाइयों की उपस्थिति अवचेतन मन को लगातार बीमारी की याद दिलाती रहती है, जिससे रिकवरी धीमी हो जाती है.
ज्योतिष के अनुसार सिरहाने दवाइया रखने का प्रभाव
ज्योतिष में सोने की जगह चंद्रमा से जुड़ी होती है, जो मन, नींद और मानसिक शांति का कारक ग्रह माना जाता है. दवाइयां ज्योतिषीय दृष्टि से राहु का प्रतीक मानी जाती हैं. राहु भ्रम, बेचैनी और तनाव बढ़ाता है.
जब दवाइयां सिरहाने रखी जाती हैं, तो चंद्रमा की ऊर्जा बाधित होती है और राहु का प्रभाव बढ़ने लगता है. इसके कारण अनिद्रा, बुरे सपने, चिंता, मानसिक भारीपन और बेवजह डर महसूस होने लगता है.
डॉक्टर भी मानते हैं कि नींद खराब होने पर बीमारी ठीक होने में अधिक समय लगता है. यानी यह आदत चिकित्सा, मानसिक और ऊर्जा—तीनों स्तर पर नुकसान पहुंचा सकती है.
मन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर
दवाइयां सिरहाने होने से मरीज का ध्यान बार-बार उसी ओर जाता है. मन हर पल बीमारी की ओर केंद्रित रहता है. यह मानसिक बोझ बढ़ाता है और शरीर को आराम नहीं मिल पाता. कई लोग बताते हैं कि जब दवाइयां खुले में दिखाई देती हैं, तो वे मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ें: नई गाड़ी खरीदते ही मत करें मोबाइल कैमरा चालू , 5G स्पीड से लग सकती है नजर
वास्तु में दवाइयां रखने की सही दिशा
- दवाइयां कभी भी सिरहाने या बेड के पास न रखें.
- हमेशा बंद कैबिनेट या दराज में ही रखें.
- यदि बेडरूम में रखना जरूरी हो, तो दक्षिण-पूर्व दिशा की अलमारी सर्वोत्तम मानी गई है.
- दवाइयां ऐसी जगह रखें जहाँ वे दिखाई न दें, ताकि कमरे की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे और नींद शांतिपूर्ण हो.
- वास्तु और ज्योतिष दोनों ही यही सलाह देते हैं—दवाइयां सिरहाने न रखें और सोने की जगह को बीमारी के संकेतों से दूर रखें. इससे मन शांत रहेगा और स्वास्थ्य जल्दी सुधरेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




