Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हिंदू समुदाय में असाधारण रूप से शुभ और पवित्र माना जाता है. प्रचलित कथाओं के अनुसार, इस अवसर पर भगवान हनुमान की पूजा करने से भक्तों को फल मिलता है. बड़ा मंगल को बुधवा मंगलवार भी कहा जाता है और इसे एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना भी माना जाता है.
Bada Mangal 2023: अंतिम बड़ा मंगल की तिथि और समय
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 2023 के ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल 30 मई, 2023 को मनाया जाएगा. आखिरी बड़ा मंगल के पालन के साथ-साथ देश गंगा दशहरा के उत्सव का भी गवाह बनेगा.
Bada Mangal 2023: महत्व
ज्येष्ठ माह में प्रत्येक मंगलवार को देश भर के हिंदू भगवान हनुमान की पूजा करते हैं. इस विशेष अवसर पर, भक्त भगवान हनुमान को एक माला और हलवा पूरी या कोई भी स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ भेंट करते हैं. इसके बाद गरीबों को चढ़ाया गया भोग जरूरतमंदों और गरीबों के बीच बांटा जाता है. आम धारणा के अनुसार ऐसा करने से मंगल संबंधी समस्याओं का समाधान होता है.
Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल पूजा विधि और भोग
वैसे तो बड़ा मंगल लखनऊ में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. जगह-जगह पर यहां लंगर लगते हैं. ज्येष्ठ माह शुरू होते ही राजधानी में हर रोज कहीं न कहीं लंगर जरुर लगते है. ऐसे में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त अपने-अपने अनुसार पूजा करते हैं.
बड़ा मंगल के दिन सूर्य निकलने से पहले ऊठकर स्नान कर लें और साफ कपड़ा पहन लें.
इसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा को गंगा जल से साफ कर लें.
फिर पूजा स्थान पर लाल फूल, अक्षत, धूप, दीप, चंदन और लाल या फिर नारंगी लंगोट चढ़ाएं.
हनुमान जी को मोतीचूर का लड्डू या फिर बूंदी का ही भोग लगाएं.