23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Rashifal,25 मार्च 2022: मेष, कन्या, धनु समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 25 मार्च 2022: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

आज तारीख है 25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

धन खर्च होगा तथा उसे लेकर तनाव भी हो सकता हैं. व्यापारी हैं तो ग्राहकों के साथ कहासुनी हो सकती हैं जो बाजार में आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहे.नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. कार्यसिद्धि होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी. मकान, वाहन क्रय करने के योग बनेंगे.

लकी नंबर 5

लकी कलर महरून

Also Read: आज का मेष राशिफल 25 मार्च: आपके प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

करियर में अभूतपूर्व सफलता मिलने के संकेत हैं तथा किसी के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जाएगा. जीवनसाथी के द्वारा कोई उपहार दिया जा सकता हैं जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.यात्रा में सावधानी रखें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. बातचीत, व्यवहार, निर्णय गुप्त रखें.

लकी नंबर 3

लकी कलर आसमानी

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 25 मार्च: आप घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका लव पार्टनर जरुरत के अनुसार आपको इतना समय नही दे पाएगा जिस कारण मन में निराशा का भाव रह सकता हैं. हालाँकि आप उन्हें समझने का प्रयास करेंगे तो स्थिति बेहतर रहेगी.पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. घर-बाहर तनाव रहेगा. व्यापार में लाभप्रद कार्य, योजनाओं में प्रगति होगी.

लकी नंबर 9

लकी कलर संतरी

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 25 मार्च: सामाजिक दृष्टि से अपमानित न होना पड़े इस बात का ध्यान रखें

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

पारिवारिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं. ऐसा महसूस होगा कि आपके परिवारवाले आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नही हैं. अकेलेपन की भावना हावी हो सकती है.लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. चोट व रोग से बचें. क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें. जवाबदारी बढ़ेगी.

लकी नंबर 7

लकी कलर हरा

Also Read: आज का कर्क राशिफल 25 मार्च: अनचाहे मेहमानों से आपका घर भरा रह सकता है

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने की संभावना हैं तथा कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. घर के काम को लेकर उत्साह रहेगा लेकिन वह संतोषप्रद नही होगा.फालतू खर्च होगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. वस्तुएं संभालकर रखें. व्यर्थ मामलों में उलझना पड़ सकता है. व्यापार में हानि होने से आर्थिक कष्ट हो सकता है. धर्म-कर्म में मन लगेगा.

लकी नंबर 8

लकी कलर श्वेत

Also Read: आज का सिंह राशिफल 25 मार्च: आज कुछ नये लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

काम और आराम के बीच में संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता हैं. किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है. मन में किसी चीज़ को लेकर घबराहट रहेगी लेकिन किसी अपने के साथ साँझा करने से वह दूर होऐश्वर्य पर खर्च होगा. भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. व्यापार में नई योजनाओं का शुभारंभ होगा. जाएगी.

लकी नंबर 1

लकी कलर स्लेटी

Also Read: आज का कन्या राशिफल 25 मार्च: व्यवसाय में लाभ होगा तथा नौकरी में उन्नति संभव है

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

विवाहित जीवन सुखमय होगा तथा पुराने मतभेद दूर होंगे. एक-दूसरे को और अच्छे से जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप उनके साथ कुछ अनकहे पल साँझा करेंगे.वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. शारीरिक कष्ट संभव है. व्यवसाय ठीक चलेगा. आर्थिक जवाबदारी सीमित रखें. विश्वासप्रद वातावरण नहीं रहेगा.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

Also Read: आज का तुला राशिफल 25 मार्च: सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता हैं तभी सफलता हाथ लगेगी. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सामाजित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा जो करियर बनाने में सहायक सिद्ध होगा.पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. लेन-देन में सावधानी रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार में शुभ आयोजन होंगे.

लकी नंबर 4

लकी कलर नीला

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 25 मार्च: नए काम को शुरू करने को लेकर आप बहुत ही उत्सुक रहेंगे

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया हुआ हैं तो उसकी बात आगे बढ़ सकती हैं. कहीं से कुछ ऐसा प्राप्त होगा जो मन को आनंदित करेगा. प्रेम जीवन में मधुरता आएगी.भय, पीड़ा व तनाव का माहौल रहेगा. दु:खद समाचार मिल सकता है. विवाद न करें. मेहनत अधिक, लाभ कम होगा. काम-धंधे की चिंता से मन उदास होगा.

लकी नंबर 8

लकी कलर पीला

Also Read: आज का धनु राशिफल 25 मार्च: सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश हो जायेंगे

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

घुटनों या जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं. गठिया के रोग से पीड़ित व्यक्ति भी परेशानी का सामना करेंगे. मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. पैतृक संपत्ति के क्षेत्र में उन्नति होगी. विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होने के योग हैं.

लकी नंबर 6

लकी कलर गुलाबी

Also Read: आज का मकर राशिफल 25 मार्च: कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा तथा मनचाहा परिणाम मिलने की भी संभावना हैं. स्कूल में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा तथा सभी आपकी प्रशंसा करेंगे.पुराने संगी-साथी मिलेंगे. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. धनार्जन होगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. अध्यात्म और विज्ञान में रुचि बढ़ेगी.

लकी नंबर 4

लकी कलर भूरा

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 25 मार्च: व्यापार में नई योजनाओं से लाभ के योग हैं

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

ससुराल पक्ष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं लेकिन यह तभी ले जब आपको इसकी बहुत आवश्यकता हो. धन प्राप्ति के नए स्त्रोतों की तलाश की जा सकती हैं.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. प्रमाद न करें. वाहन की गति पर नियंत्रण रखना जरूरी है. आर्थिक उन्नति संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

लकी नंबर 2

लकी कलर ग्रे

Also Read: आज का मीन राशिफल 25 मार्च: चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें