30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj ka Panchang 12 नवंबर 2023: आज है कार्तिक अमावस्या तिथि, जानें पंचांग में दिवाली पूजा के लिए शुभ-अशुभ समय

Aaj ka Panchang 12 November 2023: आज दिवाल का त्योहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनायी जाएगी. आज भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान राम माता सीता और हनुमानजी की पूजा करने का विधान है.

Aaj ka Panchang 12 November 2023: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिन 02 बजकर 12 मिनट के उपरांत अमावस्या तिथि हो जाएगी. आज दिवाल का त्योहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनायी जाएगी. आज भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान राम माता सीता और हनुमानजी की पूजा करने का विधान है. दिवाली की पूजा कार्तिक अमावस्या के दिन प्रदोष काल में की जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन दौलत में बरकत होती है.

दिवाली 2023 का तिथि शुभ मुहूर्त

  • कार्तिक कृष्ण अमावस्या ति​थि का शुभारंभ: 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर

  • कार्तिक कृष्ण अमावस्या ति​थि का समापन: 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर

नोट- स्थानीय समय के अनुसार स्थान विशेष काल समय निर्धारित किया जाएगा. हर पंचाग के तालिका में दिए गए लग्न परिर्वतन तालिका के अनुसार समय घटनें- बढ़नें का निर्धारित कर लें.

12 नवंबर रविवार 2023

  • कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिन -02:12 उपरांत अमावस्या

  • श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945,

  • हिजरी सन-1444-45

  • सूर्योदय-06:05

  • सूर्यास्त-05:02

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-स्वाति उपरांत विशाखा , योग – आयुष्मान ,करण-श ,

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- तुला , चंद्रमा- तुला , मंगल-तुला , बुध- वृश्चिक , गुरु-मेष, शुक्र-कन्या ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या

चौघड़िया रविवार

  • प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग

  • प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर

  • प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ

  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत

  • दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल

  • दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ

  • दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग

  • शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त

  • दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 25 से दोपहर 12 बजकर 25 तक है.

  • दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला

  • दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला शाम 4 बजकर 30 से 06 बजकर 30 तक है.

  • दीपावली के दिन शुभ महानिशीथ काल

  • दीपावली के दिन महानिशीथ काल रात्रि 11 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 04 तक है.

Also Read: Diwali 2023 Puja Time : दिवाली पर सौभाग्य योग का शुभ संयोग, इस समय लक्ष्मी पूजा करने पर होगी तरक्की
व्यापारियों के लिए पूजा मुहूर्त

इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त शाम में और दूसरा मुहूर्त निशिता काल में है. वहीं व्यापारियों के लिए स्थिर कुंभ लग्न 12 बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 16 मिनट के मध्य में होगा, इस मुहूर्त में व्यापारी-दुकानदार पूजा कर सकेंगे. सर्वोत्तम प्रदोष का मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट के मध्य होगा.

महानिशा पूजा मुहूर्त

महानिशा में पूजा करने के लिए स्थिर सिंह लग्न का समय रात 11 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 4 मिनट के बीच का होगा. स्थानीय समय के अनुसार स्थान विशेष काल समय निर्धारित किया जाएगा. हर पंचाग के तालिका में दिए गए लग्न परिर्वतन तालिका के अनुसार समय घटनें- बढ़नें का निर्धारित कर लें.

दिवाली पर बन रहे तीन शुभ योग

  • आयुष्मान योग: 12 नवंबर, प्रात:काल से शाम 04 बजकर 25 मिनट तक

  • सौभाग्य योग: शाम 04 बजकर 25 मिनट से 13 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक

  • स्वाती नक्षत्र: 12 नवंबर को प्रात:काल से 13 नवंबर को 02 बजकर 51 मिनट तक.

उपाय

  • प्रात: उठकर 108 बार ॐ नमः शिवाय का जप करे ।

  • आराधनाःॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयः

  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक

  • राहु काल: सांय 4:30 से 6:00 बजे तक

  • दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम

  • ।।अथ राशि फलम्।।

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें