10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang ) 12 April 2020 : वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी आज, जानें आज का पंचांग

आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तिथि है.आइये जानते हैं आज के पंचांग के मुताबिक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय सहित आज की तिथि का पूरा योग.ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 12 अप्रैल 2020 रविवार का पंचांग

आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तिथि है.आइये जानते हैं आज के पंचांग के मुताबिक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय सहित आज की तिथि का पूरा योग.ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं आज 12 अप्रैल 2020 रविवार का पंचांग :

12 अप्रैल-रविवार

वैशाख कृष्णपक्ष पंचमी रात्रि 10:24 उपरांत षष्ठी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरी सन-1440-41

सूर्योदय-05:44

सूर्यास्त-06:16

सूर्योदयकालीन नक्षत्र-

ज्येष्ठा उपरांत मूल,वरीयान-योग,कौतील-करण

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-

सूर्य-मीन,

चन्द्रमा-वृश्चिक,

मंगल-मकर,

बुध-कुम्भ,

गुरु-मकर,

शुक्र-मेष,

शनि-मकर,

राहु-मिथुन,

केतु-धनु

चौघड़िया-

प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

उपायःतांबे के लोटे में जल लें। थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

आराधनाः ॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

खरीदारी के लिए शुभ समयः दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

दिशाशूल- नैऋत्य एवं पश्चिम

शुभ समय :

अभिजित मुहूर्त- 11:56 ए एम से 12:48 पी एम

अमृत काल – 10:46 ए एम से 12:19 पी एम

सर्वार्थ सिद्धि योग- 07:13 पी एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 13

रवि योग- 07:13 पी एम से 05:58 ए एम, अप्रैल 13

विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:21 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:33 पी एम से 06:57 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 06:45 पी एम से 07:53 पी एम

निशिता मुहूर्त- 11:59 पी एम से 12:44 ए एम, अप्रैल 13

ब्रह्म मुहूर्त- 04:28 ए एम, अप्रैल 13 से 05:13 ए एम, अप्रैल 13

प्रातः सन्ध्या- 04:50 ए एम, अप्रैल 13 से 05:58 ए एम, अप्रैल 13

अशुभ समय :

राहुकाल- 05:09 पी एम से 06:45 पी एम

गुलिक काल- 03:34 पी एम से 05:09 पी एम

यमगण्ड- 12:22 पी एम से 01:58 पी एम

दुर्मुहूर्त- 05:03 पी एम से 05:54 पी एम

वर्ज्य- 03:09 ए एम, अप्रैल 13 से 04:45 ए एम, अप्रैल 13

गण्ड मूल- पूरे दिन

विंछुड़ो- 05:59 ए एम से 07:13 पी एम

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें