17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह ?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): साल 2023 का सातवें महीना यानी अगस्त 2023 का तीसरा सप्ताह शुरू वाला है. मेष से मीन राशिवालों के लिए जुलाई माह का तीसरे सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 13

मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह ऑफिस में आपको इच्छानुसार, अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे.क्योंकि संभव है कि आपका कोई खास करीबी, अपने फ़ायदे के लिए आपके साथ विश्वासघात कर सकता है.जिसके कारण आपको कुछ परेशानी होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 14

वृष साप्ताहिक राशिफल
यदि इस सप्ताह आप घर के लोगों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप ऐसा करके अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे.इसलिए हर स्थिति में धैर्य से काम लेते हुए, उसका समाधान खोजने का प्रयास करें.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 15

 मिथुन साप्ताहिक राशिफल
 यदि आपके परिवार में किसी की शादी हाल ही में हुई है तो, आपको नए मेहमान के आने की खुशख़बरी इस सप्ताह मिल सकती है.इससे पारिवारिक वातावरण में सकारात्मकता देखी जाएगी.साथ ही ये खुशख़बरी घर के बड़े को प्रसन्नता देने में भी, विशेष कारगर सिद्ध होगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 16

कर्क साप्ताहिक राशिफल
 प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ कुछ कम लगेगा और, इससे संभव है कि आपको कुछ निराशा भी हो.ऐसे में इस बात को समझने की ज़रूरत होगी कि मनुष्य को जितना भी मिल जाए, उसकी इच्छाएँ कम नहीं होती.इसलिए आपको इतने धन में ही खुश रहना सीखने की आवश्यकता रहने वाली है.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 17

सिंह साप्ताहिक राशिफल
आपके साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी, अंदरूनी शांति की अनुभूति होगी और मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकेंगे.सातवें भाव में शनि ग्रह की मौजूदगी के चलते कार्यस्थल पर दूसरों के प्रति हीन भावना, आपके मन में कई शंका पैदा कर सकती है.जिसके चलते आप हर किसी को शंका की दृष्टि से ही देखेंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 18

कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस समय आपके मान-सम्मान में भी, वृद्धि होती दिखाई देगी.इस सप्ताह किसी रिश्तेदार के द्वारा कोई मांगलिक आयोजन, आपके परिवार के ध्यान का मुख्य केन्द्र होगा.इसके साथ ही संभव है की इस दौरान किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर, आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 19

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी रचनात्मक क्षमता में भारी कमी देखी जाएगी, जिससे आप मेल, इंटरनेट आदि के माध्यम का उचित प्रयोग न करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न करने में असफल रहेंगे.इससे आपकी पदोन्नति तो प्रभावित होगी ही, साथ ही आपके करियर की रफ़्तार में भी कमी आएगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 20

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
 इस सप्ताह आप पूर्व की तुलना में, अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं.ऐसे में उसे पूरा करने में भी आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी.और आशंका है कि यदि किसी कारणवश उसका परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो आप खुद से निराश भी हो सकते हैं.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 21

धनु  साप्ताहिक राशिफल
चंद्र राशि के तीसरे भाव में शनि ग्रह स्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस दौरान आपके सहकर्मी/सहयोगी, मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं.परंतु उनसे ज्यादा की अपेक्षा न रखें, क्योंकि वे आपकी ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 22

मकर साप्ताहिक राशिफल
आप अपने माता-पिता से संवाद करते हुए घर के छोटे सदस्यों, खासतौर से परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर, इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.इसके लिए आपको उनका भरपूर समर्थन मिलेगा, जिससे यदि फ़ैसला लेने में कोई परेशानी आ रही थी तो, वो भी पूरी तरह दूर हो सकेगी.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 23

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
आपके इस व्यवहार के कारण आपको अपने कार्यक्षेत्र पर, अपना मन कार्यों में लगाने में भी कुछ दिक्कत आ सकती है.यदि इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर विदेश जाने का अवसर मिले तो, इस सप्ताह उसे लेकर अपने परिवार से बात करके ही किसी भी तरह के निर्णय पर पहुंचे.

Undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (19 अगस्त 2023 से 26 अगस्त 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला सप्ताह? 24

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कुटुंब में प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में अच्छा इज़ाफा होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं क्योंकि आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में बृहस्पति देव स्थित होंगे.इसके साथ ही कोई ई-मेल या सन्देश, परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें