26.1 C
Ranchi
Advertisement

Vaishakh Purnima 2025 : वैशाख पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Vaishakh Purnima 2025 : वैशाख पूर्णिमा पर भद्रा का प्रभाव भले ही कुछ क्षेत्रों में सावधानी की मांग करता हो, परंतु श्रद्धा, भक्ति और सेवा से हर दोष का निवारण संभव है.

Vaishakh Purnima 2025 : वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि का सनातन धर्म में अत्यंत महत्व है. यह दिन भगवान विष्णु, सत्यनारायण व गौतम बुद्ध की उपासना का शुभ अवसर होता है. 2025 में वैशाख पूर्णिमा 12 मई को पड़ रही है. इस बार पूर्णिमा तिथि पर भद्रा योग का साया रहेगा, जिससे कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. भद्रा काल में कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है, अतः विशेष सावधानी आवश्यक है:-

A Photograph Of A Serene Night Sky Illum 50Khuc9Ntikh3Jpukghjxg Oh7Gmdc2Sz2Nknhuslk1Rg
Vaishakh purnima 2025 : वैशाख पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव 3

– भद्रा काल का महत्व और सावधानियां

भद्रा एक विशेष कालगणना है जो पंचांग के अनुसार मानी जाती है.

यह काल अशुभ माना जाता है, खासकर विवाह, पूजन, यात्रा और नए कार्यों के आरंभ हेतु.

इस समय यज्ञ, हवन, या शुभ आरंभ टालना चाहिए.

देवी भद्रकाली को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विशेष मंत्र और ध्यान करना फलदायक होता है.

– विष्णु पूजन

श्रीहरि विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं.

तुलसी पत्र, पीले पुष्प और चने की दाल अर्पित करें.

विष्णु सहस्रनाम या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें.

– दान का महत्व

ब्राह्मणों, गौ, अन्नहीन व रोगियों को अन्न, वस्त्र, जलपात्र और चंदन दान करें.

वैशाख मास में जल से भरे घड़े का दान विशेष पुण्यकारी होता है.

भद्रा का राशियों पर प्रभाव

– मेष, कर्क, तुला, मकर राशि

सतर्क रहें। निर्णय सोच-समझकर लें, यात्रा से बचें.

विवादों से दूर रहें, संयम रखें.

– वृषभ, सिंह, धनु, कुंभ राशि

सामान्य फल मिलेंगे, ध्यान व पूजा से लाभ.

कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन धैर्य रखें.

– मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मीन राशि

शुभ फल की प्राप्ति, धनलाभ व मानसिक शांति.

पूजा-पाठ और दान पुण्य से विशेष लाभ.

यह भी पढ़ें : इस मूलांक वालों की चमकती है किस्मत, राहु बना देता है रातोंरात अमीर

यह भी पढ़ें : Mangalwar Upay : मंगलवार की शाम का चमत्कारी उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न

यह भी पढ़ें : Surya Dev : रविवार को क्यों देते हैं सूर्य देवता को जल

वैशाख पूर्णिमा पर भद्रा का प्रभाव भले ही कुछ क्षेत्रों में सावधानी की मांग करता हो, परंतु श्रद्धा, भक्ति और सेवा से हर दोष का निवारण संभव है. इस दिन परमात्मा की शरण में आकर जीवन को पवित्र और सफल बनाने का संकल्प लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel