31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan Date Time in India : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय

Surya Grahan 2023 Date and Time in India Live Updates: साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण आज . साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. 14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है.यह सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसमें भी सूतक नहीं लगेगा. यह ग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक में देखा जा सकेगा.

लाइव अपडेट

Surya Grahan 2023 Live:  साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण

आज पितृपक्ष की समाप्ति पर साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लग गया है इसके अलावा ग्रहण के अगले दिन ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत भी हो जाएगी. सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या तिथि भी पड़ रही है, जिसके कारण इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.

Surya Grahan 2023 Live: सूतक काल के दौरान भगवान की पूजा की मनाही

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूतक काल को अशुभ काल माना जाता है. सूतक काल के दौरान भगवान की पूजा की मनाही होती है. इसके साथ ही मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. इतना नहीं सूतक काल के दौरान खाना पीना भी वर्जित है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है. इस दौरान आप अपने घर में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य करना वर्जित माना गया है.

Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण रात 08 बजकर 34 मिनट से होगा शुरू

. इस साल 14 अक्टूबर के दिन साल का दूसरा एवं अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, ये ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण का कुल पर्वकाल 05 घंटे 51 मिनट का रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल का भी खास ध्यान रखना चाहिए.

Surya Grahan 2023 Live: ग्रहण के बाद जरूर करें ये उपाय

घर के मंदिर में रखे सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों और चित्रों पर भी गंगाजल का छिड़काव करें एवं इसके बाद स्नान करें.

Surya Grahan 2023 Live: ग्रहण के दौरान जरूर करें ये उपाय

खाने-पीने की चीजों में डालें तुलसी दल

तुलसी दल को पवित्र माना जाता है.इसके साथ ही यह नकारात्मक ऊर्जा से भी बचाव करती है.इसलिए ग्रहण से पहले ही खाने-पीने की चीजों में तुलसी की कुछ पत्तियां डाल दें, जिससे भोजन में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव न पड़े और उसे बाद में खा सके.

Surya Grahan Date Time Live: ग्रहण के बाद करें ये काम


ग्रहण का मोक्ष यानी पूरा समय होने के बाद मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें. संभव हो तो पूरे घर को नमक के पानी से धोएं. इसके बाद खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें. ग्रहण के प्रभाव सभी तरह के ग्रहण यानि सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण पर लागू होते हैं. ग्रहण के बाद खुद भी स्नान करें और देवी-देवताओं को भी स्नान कराएं. खाने की चीजों पर गंगाजल छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और उसके बाद ही ग्रहण करें.

Surya Grahan 2023 Live: यूनानी सभ्‍यता की मान्यता

प्राचीन काल में यूनानी सभ्‍यता के लोगों का मानना है कि ग्रहण इस बात का संकेत है कि भगवान मनुष्यों से किसी बात को लेकर नाराज हैं और इसी वजह से सूर्य ग्रहण जैसी यह प्रलय आती है. उसके बाद जब भगवान की नाराजगी दूर हो जाती है तो सूर्य वापस अपनी स्थिति में आ जाता है.

Surya Grahan 2023 Date Time in India Live:  उत्‍तरी अमेरिका की मान्यता 

उत्‍तरी अमेरिका की चिपेवा जनजाति के लोग यह मानते हैं कि आकाश की तरफ तीर छोड़ने से सूर्य ग्रहण से वापस अपने असली रूप में आ जाता है. इस प्रकार से यहां पर सूर्य ग्रहण का समापन होता है.

Surya Grahan 2023 Live: कालसर्प दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय

यदि जन्मकुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसे दूर करने के लिए इस दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.इसके लिए शिवलिंग का अभिषेक करें एवं महादेव के मंत्रों का अधिकाधिक जप करें.

Surya Grahan 2023 Live:  पितरों को खुश करने के लिए करें ये उपाय

इस दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, पिंडदान तथा तर्पण करना चाहिए.इससे घर तथा जन्मकुंडली में मौजूद पितृदोष समाप्त होता है और घर में शांति तथा खुशहाली आती है.

Surya Grahan 2023 Live: सूतक काल में कौन से काम करने चाहिए

– सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक भगवान का नाम लें.

– इस दौरान गायत्री मंत्र का मन ही मन जाप कर सकते हैं.

– गर्भवती महिलाएं सूतक काल में अपने पास नारियल रखें.

– ग्रहण समाप्‍त होने के बाद नारियल जल में प्रवाहित कर दें.

– सूतक काल में आप पानी पी सकते हैं. इसकी मनाही नहीं है.

– अगर आपको दवा लेनी है, तो आप यह भी कर सकते हैं.

– आप सूतक काल के दौरान अपने जरूरी काम कर सकते हैं.

Surya Grahan 2023 Live: क्या है सूर्य ग्रहण

सबसे पहले आपको सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक कारण बताते हैं. दरअसल सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा के आने से सूरज की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती जिसे सूर्य ग्रहण कहते हैं. इस वर्ष लगने वाले दो सूर्यग्रहण लगने थे. एक ग्रहण अप्रैल में लग चुका है और दूसरा कल लगन जा रहा है. भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष एस्ट्रो केसी पांडेय (काशी वाले) ने बताया कि सूर्य ग्रहण का भारत में कोई असर नहीं है. इसलिए कोई सूतक नहीं है. पंडित कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि अमावस्या पर अपनो पितरों का निसंकोच तर्पण करें.

Surya Grahan 2023 Live: सूर्य ग्रहण देखने के दौरान सावधानियां

नासा का कहना है कि सूर्य ग्रहण को बिना आंखों की सुरक्षा के देखने से आंखों को स्थायी नुकसान हो सकता है जिससे अंधापन भी हो सकता है. इसलिए, सूर्य ग्रहण (solar eclipse) को देखने के लिए, ब्लैक पॉलीमर, एल्युमिनाइज्ड माइलर, या शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास जैसे उचित फिल्टर का उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा, आप टेलीस्कोप द्वारा व्हाइटबोर्ड पर सूर्य की छवि को प्रक्षेपित करके आसानी से सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) देख सकते हैं.

Surya Grahan 2023 Live: कैसे होता है सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना को कहा गया है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच कुछ इस प्रकार से आ जाता है कि सूर्य का बिंब कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है और सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पड़ना बंद हो जाता है. इस प्रक्रिया को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा के आ जाने से पृथ्वी पर रोशनी नहीं पहुंच पाती है जिसके कारण कुछ समय के लिए पृथ्वी के कुछ हिस्सों में दिन में भी अंधेरा दिखने लगता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी जब एक सीधी रेखा में आ जाते हैं, तब सूर्य ग्रहण लगता है.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य ग्रहण का अशुभ प्रभाव

शास्त्रों में ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. जब भी ग्रहण की घटना होती है तब कुछ इसका नकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ता है. आज लगने वाले साल के पहले सूर्य ग्रहण पर कुछ अशुभ संयोग भी बनेगा.

Surya Grahan 2023 Live: प्राकृतिक आपदाओं की आशंका

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि ग्रहण की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का समय से ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा. इसमें भूकंप, बाढ़, सुनामी, विमान दुर्घटनाएं, किसी बड़े गुनाहगार का देश में वापस आने का संकेत मिल रहे हैं. प्राकृतिक आपदा में जनहानि कम ही होने की संभावना है. फिल्म एवं राजनीति से दुखद समाचार. व्यापार में तेजी आएगी. बीमारियों में कमी आएगी. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य ग्रहण के टाइम गर्भवती महिलाओं को क्या करना चाहिए? 

गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान न तो ग्रहण देखना चाहिए और न ही ग्रहण के दौरान घर से बाहर जाना चाहिए. ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को केवल दुर्वा घास हाथ में लेकर बैठकर मंत्रों का जाप करना चाहिए. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटना, कपड़े सीना जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. इससे गर्भस्थ शिशु को शारीरिक दोष हो सकता है. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए.

Surya Grahan 2023 Live:  सूर्य ग्रहण कब है 2023 भारत में time?

भारतीय समयानुसार, 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण शनिवार को रात में 8 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका समापन रात 2 बजकर 25 मिनट पर होगा. पंडित पवन त्रिपाठी के मुताबिक, यह ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा.

Surya Grahan 2023 Live: सूतक काल हटने के तुरंत बाद गंगाजल का छिड़काव

Surya Grahan Date Time In India :  साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
Surya grahan date time in india : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय 1

सूतक काल हटने के तुरंत बाद आपको मंदिर पर गंगाजल का छिड़काव करना है. इतना ही नहीं, मंदिर को हाथ लगाने से पूर्व आपको खुद पर भी गंगाजल का छिड़काव करना है. ऐसा कहा जाता है कि गंगाजल बहुत ही शुद्ध होता है और किसी भी ग्रहण का उसकी पवित्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

Surya Grahan 2023 Live:  गायत्री मंत्र 

गायत्री मंत्र: ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

महामृत्युंजय मंत्र: ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण शनिवार को रात में 8 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ

Surya Grahan Date Time In India :  साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
Surya grahan date time in india : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय 2

भारतीय समयानुसार, 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण शनिवार को रात में 8 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका समापन रात 2 बजकर 25 मिनट पर होगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा.

Surya Grahan 2023 live: 14 अक्टूबर को दिखने वाला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा

14 अक्टूबर को दिखने वाला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा. इस स्थिति में चंद्रमा धरती से काफी दूर होते हुए भी सूर्य के बीच में आता है. यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण के विपरीत होता है. इस स्थिति में यह सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता है. इसके कारण आसमान में एक रिंग जैसी आकृति बन जाती है. यह सूर्य का अंग होती है इसलिए यह एकदम अलग नजर आती है.

Surya Grahan 2023 live: ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के कुछ विशेष उपाय

  • ग्रहण की समाप्ति के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए, भले ही वह रात्रि का समय क्यों ना हो.

  • ग्रहण काल में संकल्प लेकर ग्रहण के तुरंत बाद ब्राह्मण को दान देना चाहिए.

  • यदि आपकी राशि अथवा नक्षत्र में ग्रहण लग रहा हो तो आपको ग्रहण काल में अपने राशि स्वामी या नक्षत्र स्वामी के मंत्र का जाप करना चाहिए.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और राहु तथा चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा और राहु का मंत्र जाप करना चाहिए.

  • अपनी राशि के अनुसार दान करना अत्यंत लाभदायक रहता है.

  • ग्रहण काल में अपनी राशि के स्वामी ग्रह के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.

  • कांसे की कटोरी में थोड़ा सा घी भरकर तांबे का सिक्का डालकर अपना मुंह देख कर दान करना भी लाभदायक रहेगा.

  • आप ग्रहण के उपरांत औषधि स्नान भी कर सकते हैं. इससे ग्रहण के अशुभ फलों में कमी आएगी.

Surya Grahan 2023 live: क्या है सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसमें पृथ्वी और सूर्य के मध्य चंद्रमा आ जाता है अर्थात पृथ्वी अपने अक्ष पर सूर्य की ओर परिक्रमा करते हुए एक ऐसे बिंदु पर आ जाती है जब चंद्रमा भी पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. इस स्थिति में सूर्य की किरणें चंद्रमा के कारण कुछ समय के लिए धरती पर नहीं पहुंच पाती हैं और वहां का वातावरण सूर्य के प्रकाश से हीन हो जाता है. इसे ही सूर्यग्रहण कहा जाता है. यदि चंद्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश का पूरा हिस्सा ढक लिया जाता है तो इसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाता है. जब यह आंशिक रूप से होता है तो कुछ रोशनी धरती तक आती है और कुछ ही हिस्सा ग्रसित महसूस होता है. इसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं. इसके अतिरिक्त एक ऐसी स्थिति भी आती है कि जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में थोड़ी दूरी पर होता है तो केवल सूर्य के बीच का भाग ढका हुआ होता है और उसकी रोशनी सूर्य की रिंग (अंगूठी) की तरह नजर आने लगती है. इस स्थिति को वलयाकार सूर्यग्रहण कहा जाता है.

Surya Grahan 2023 live: कहां कहां नजर आएगा सूर्यग्रहण

मैक्सिको, बारबाडोस, अर्जेंटीना, कनाडा, कोलंबिया, क्यूबा, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, अरूबा, एंटीगुआ, बहामास, बोलिविया, ब्राज़ील, पेरू, पराग्वे, जमैका, हेती, ग्वाटेमाला, गुयाना, निकारागुआ, त्रिनिदाद व टोबैगो, उरूग्वे, वेनेजुएला, अमेरिका, बारबाडोस, कोस्टारिका, कोलंबिया, चिली, बेलिज, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, सूरीनाम, (भारत में दृश्यमान नहीं)

Surya Grahan 2023 live: रिंग के आकार जैसी आकृति आएगी नजर

14 अक्टूबर को दिखने वाला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा. इस स्थिति में चंद्रमा धरती से काफी दूर होते हुए भी सूर्य के बीच में आता है. यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण के विपरीत होता है. इस स्थिति में यह सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता है. इसके कारण आसमान में एक रिंग जैसी आकृति बन जाती है. यह सूर्य का अंग होती है इसलिए यह एकदम अलग नजर आती है.

Surya Grahan 2023 live: नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले लग रहा है सूर्य ग्रहण

नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले सूर्य ग्रहण लग रहा है जब चंद्रमा सूर्य और बुध तीनों ही ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे. जिस कन्या राशि में सूर्य को ग्रहण लगेगा उसकी देवी मां दुर्गा, भुवनेश्वरी और चंद्रघंटा है. ऐसे में सूर्य ग्रहण से मुक्त होकर शुभ मुहूर्त में रविवार को नवरात्रि का शुभारंभ होगा और देवी का आगमन हाथी पर रहेगा.

Surya Grahan 2023 live: मूर्ति को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए

  • सूर्य ग्रहण के समय सिलाई और बुनाई का कार्य या सुई में धागा नहीं डालना चाहिए.

  • सूर्य ग्रहण के दौरान नाख़ून काटना, छीलना, कुछ छौंकना या बघारना नहीं करनी चाहिए.

  • इसके अलावा ग्रहण के दौरान मंदिर की मूर्ति को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए.

Surya Grahan 2023 live:  Surya Grahan 2023 live:ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान

ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए. सूर्यदेव का इस मंत्र का जप कर सकते है- 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:'. इसके अलावा सूर्यदेव का एक अन्य विशेष मंत्र का भी जप कर सकते है- 'ऊँ घृणिः सूर्याय नमः'.

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को बाहर निकलने से बचना चाहिए

Surya Grahan 2023 live: सूतक काल का  खास ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे या 09 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है, जिसमें सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण समय से 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है. सूतक काल को एक प्रकार से अशुभ समय माना गया है, इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई मांगलिक या शुभ कार्य करना नहीं करना चाहिए . इस ग्रहण का सूतक काल 14 अक्टूबर की सुबह 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या तिथि

Surya Grahan Date Time In India :  साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
Surya grahan date time in india : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय 3

सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या तिथि भी पड़ रही है, जिसके कारण इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सर्व पितृ अमावस्या के दिन ही वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. लेकिन तर्पण, पिंडदान इत्यादि कर्मों पर सूर्य ग्रहण का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए?

ग्रहण के दौरान घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें. फिर ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक दें.

- इसके अलावा ग्रहण शुरू होने से पहले थोड़ा-सा अनाज और कोई पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और जब ग्रहण समाप्त हो जाए तब उस कपड़े आदर के साथ किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें. इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.

- ग्रहण के बाद आप किसी भी देवी-देवताओं के दर्शन कर सकते है.

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए?

सबसे पहले ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करें. इसके साथ ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

घर के मंदिर में रखे सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों और चित्रों पर भी गंगाजल का छिड़काव करें एवं इसके बाद स्नान करें.

Surya Grahan 2023 live: ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान

Surya Grahan Date Time In India :  साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
Surya grahan date time in india : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय 4

ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए. आप इस दौरान सूर्यदेव का इस मंत्र का जप कर सकते है- 'ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:'. इसके अलावा सूर्यदेव का एक अन्य विशेष मंत्र का भी जप कर सकते है- 'ऊँ घृणिः सूर्याय नमः'. मान्यता है कि इस दौरान मंत्रों का उच्चारण करने से ग्रहण के दौरान फैली निगेटिविटी का व्यक्ति पर असर नहीं पड़ता है.

Surya Grahan 2023 live: मूर्ति को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के समय सिलाई और बुनाई का कार्य या सुई में धागा नहीं डालना चाहिए.

सूर्य ग्रहण के दौरान नाख़ून काटना, छीलना, कुछ छौंकना या बघारना नहीं करनी चाहिए.

इसके अलावा ग्रहण के दौरान मंदिर की मूर्ति को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए.

Surya Grahan 2023 live: गर्भवती महिलाएं अपने घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं अपने घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. अगर आप ऐसा करती है तो इसका सीधा असर आपके बच्चे के ऊपर पड़ेगा

Surya Grahan 2023 live: खाना नहीं बनाना चाहिए

ग्रहण के समय रसोई से संबंधित किसी भी तरह के कार्यों को भी नहीं करनी चाहिए, खासकर की खाना नहीं बनाना चाहिए.

Surya Grahan 2023 live: सर्व पितृ अमावस्या पर लग रहा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan Date Time In India :  साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय
Surya grahan date time in india : साल का लगा आखिरी सूर्यग्रहण, जरूर करें ये उपाय 5

ज्योतिष गणना के अनुसार, 178 वर्ष बाद सर्व पितृ अमावस्या पर वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण इससे पहले सन 1845 में लगा था

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के बाद पूजा कैसे करें?

सूतक काल हटने के तुरंत बाद आपको मंदिर पर गंगाजल का छिड़काव करना है. इतना ही नहीं, मंदिर को हाथ लगाने से पूर्व आपको खुद पर भी गंगाजल का छिड़काव करना है. ऐसा कहा जाता है कि गंगाजल बहुत ही शुद्ध होता है और किसी भी ग्रहण का उसकी पवित्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

Surya Grahan 2023 live: सूर्य ग्रहण के बाद स्नान कब करना चाहिए?

सूर्यग्रहण समाप्त होने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए. स्नान करते समय पानी में गंगाजल मिलाने से ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों का असर खत्म हो जाता है. स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करने चाहिए. सूर्य ग्रहण की समाप्ति घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

Surya Grahan 2023 live: सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा ग्रहण

14 अक्टूबर 2023 को सूर्य ग्रहण लगेगा और इसी दिन सर्व पितृ अमावस्या रहेगी. सर्व पितृ अमावस्या के साथ ही 16 दिनों तक चलने वाले श्राद्धपक्ष की समाप्ति हो जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा, जिस कारण श्राद्ध कर्म और अमावस्या से जुड़ी सारी धार्मिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी.

Surya Grahan 2023 live: सूतक लागू होगा या नहीं

चूंकि भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक के नियम भी यहां लागू नहीं होंगे. सूतक के नियम वहीं मान्‍य होते हैं, जहां ग्रहण दिखाई पड़ता है. सूतक काल ग्रहण के पहले का वो अशुभ समय है जिसमें पृथ्वी का वातावरण हानिकारक किरणों के कारण प्रदूषित हो जाता है.

Surya Grahan 2023 live: रिंग के आकार जैसी आकृति आएगी नजर

14 अक्टूबर को दिखने वाला सूर्यग्रहण वलयाकार होगा. इस स्थिति में चंद्रमा धरती से काफी दूर होते हुए भी सूर्य के बीच में आता है. यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण के विपरीत होता है. इस स्थिति में यह सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढकता है. इसके कारण आसमान में एक रिंग जैसी आकृति बन जाती है. यह सूर्य का अंग होती है इसलिए यह एकदम अलग नजर आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें