17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal: इस सप्ताह 6 ग्रहों का हो रहा मकर राशि में एकसाथ जुटान, जानिए इन राशि वालों को मिलेगी नौकरी तो इन्हें होगा बिजनेस में धन लाभ

Weekly Rashifal, Horoscope, Saptahik Rashifal, Agle Saat Din Ka Rashifal, Next Seven Day Rashifal: आप अपनी जीवन में सबकुछ बेहतर चाहते हैं और कोई समझौता भी नहीं करना चाहते तो आपको आए हुए अवसर को उपयोग करना होगा अन्यथा इसका नुकसान न केवल आपके काम पर बल्कि आपकी व्यक्तिगत जिंदगी पर भी पड़ेगा.आपको अपनी चाहत में संतुलन बना कर चलना होगा और यह बात समझनी होगी कि हर किसी को जीवन में हर कुछ नहीं मिल जाता. आइए जानते है इस सप्ताह का राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन...

मेष: इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति में रहेंगे. किसी नये विकल्प की तलाश में रहेंगे. अभी स्थान परिवर्तन का योग नहीं है,अत: धैर्य रखें और वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें. व्यापार में नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. यह प्रोजेक्ट आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. रिश्तों में भारीपन महसूस करेंगे. लोग आपके नजदीक आने को चाहेंगे लेकिन आप उनसे दूरी बना कर रखना चाहेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यसिद्धि वाला है. आपके सहकर्मी औऱ उपरी अधिकारी आपके कामकाज और कौशल की प्रशंसा करेंगे. व्यवसाय में आप नई प्रोडक्ट या सा की लॉन्चिंग के लिए यात्रा करेंगे या खर्च करने की संभावना है. दूसरे दिन से आप कोई भी काम अपनी बुद्धिमता से पूरे कर सकेंगे. कम्युनिकेशन, मार्केटिंग और सेल्स जैसे कामकाज में जुड़े हों तो वाणी में स्पष्टता रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में निकटता रहेगी. आपके संबंध नई ऊंचाई तक पहुंचेंगे साथ ही नए संबंध भी स्थापित हो सकते हैं. संबंधों में परिपक्वता, सद्भाव, मर्यादा आदि का ध्यान रख आप संबंधों का आनंद प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने स्वभाव की उग्रता को अंकुश में रख धैर्यपूर्वक आगे बढ़ना हितकारी है. खास कर जीवनसाथी पसंद करने का निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.

हेल्थ: इस सप्ताह आप मौजमस्ती के साथ शुरुआत कर सकेंगे. आपमें जोश और उत्साह अच्छा बना रहेगा. आपमें चुस्ती-स्फूर्ति का स्तर बना रहने के कारण आप्तजनों के साथ बेहतर समय बीता सकेंगे. जिन लोगों को मौसमी समस्याओं का असर तेजी से हो, उन्हें प्रारंभ में काफी ध्यान देना होगा. आपको थोड़ी बेचैनी हो सकती है. नाक, कान औऱ गले की किसी समस्या के प्रति लापरवाह न रहें.

लकी डेट: 08, 09,13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आपको सावधानी बरतने की जरूतर है, क्‍योंकि ऐसे भी संकेत नजर आ रहे हैं कि आपको आर्थिक धोखाधड़ी का सामना करना पड़े. बड़े निवेश करने से बचें और अगर करना ही तो जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें.

उपाय- इस सप्ताह मांगलिक दोष दूर करने के लिये प्रत्येक मंगलवार को वट वृक्ष की जड़ पर मीठा दूध चढ़ायें. भीगी मिट्टी से माथे में तिलक लगायें.

वृषभ: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपका सकारात्मक पक्ष मजबूत रहेगा. उर्जा के साथ कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. सहकर्मी का सहयोग भी करेंगे. व्यापार में लेन- देन ध्यान से करें. भावात्मक रूप से कोई भी फैसला ना लें. व्यापार में विस्तार के लिए बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. संभव हो तो यात्रा अभी टाल दें, क्योंकि आप जो सोच कर यात्रा करना चाह रहे हैं, वह पूर्ण नहीं भी हो सकता है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप उत्साह और जोश के साथ काफी कार्यों को आसानी से हल कर सकेंगे, लेकिन अति उतावलेपन के कारण चोट न लगे, इसका ध्यान रखना जरूरी है. खास कर मशीनरी संबंधित कार्य करने वाले जातकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. जन्मभूमि से दूर कामकाज में जुड़े नौकरीपेशा लोगों को हाथ में आए कार्यों को पूरा करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की तैयारी रखनी होगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके पारस्परिक संबंधों में पहले दिन शायद थोड़ी दूरियां होंगी. लेकिन इसके बाद आपके बीच घनिष्ठता में काफी वृद्धि होगी. अभी यदि आप संबंधों में अपने साथी को पूरा समय देंगे और पारदर्शिता रखेंगे तो उत्तम सुख प्राप्त हो सकेगा. आप किसी न किसी तरह प्रियपात्र को खुश रखने में सफल रहेंगे. हालांकि अभी पिता के साथ या कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ किसी मुद्दे पर तनाव न हो, इसका ध्यान रखना जरूरी है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सुखकारी बना रहेगा, लेकिन उत्तरार्द्ध थोड़ा मुश्किल कहा जा सकता है. आज मौसमी समस्याओं का असर तेजी से हो सकता है. आपको खाने-पीने में खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. ब्लडप्रेशर,दिल की धड़कन की अनियमितता जैसी समस्या भी हो सकती है.

लकी डेट: 07, 10, 11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी विवाद में उलझ जाएं तो तल्ख टिप्पणी करने से बचिए. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.

उपाय- इस सप्ताह प्रातः काल गणेश जी को श्वेत दूर्वा अर्पित करके घर से बाहर जायें. इससे आपको कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी. घर के मुखय द्वार के ऊपर गणेश जी का चित्र या प्रतिमा इस प्रकार लगाएं कि उनका मुंह घर के भीतर की ओर रहे। इससे धन लाभ होगा.

मिथुन: इस सप्ताह अपनी मीठी मीठी बातों से आप लोगों का दिल जीत लेंगे. आपकी यात्रा की योजना में विलंब होगा. अपने दिल के सबसे करीबी के लिए समय निकाल कर कहीं घूमने जाने का योग है. आप किसी खास के प्रति आकर्षित महसूस करेंगे. रिश्तों में भारीपन महसूस करेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय व नौकरी में आपके प्रतिद्वंद्वियों की संख्या बढ़ेगा, जो आपके कॅरियर पर विपरित असर डालने का लगातार प्रयास करेंगे. जो रचनात्मक कार्यों में जुड़े हैं वे सप्ताह के उत्तरार्द्ध से बेहतर परफॉर्मेंस देकर प्रगति का मार्ग गढ़ सकेंगे. स्टील, मशीनरी, औजार, वाहन या इसके स्पेयरपार्ट्स के आयात-निर्यात के कार्यों में इस समय थोड़ा अधिक ध्यान देना जरूरी है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध काफी धीमी गति से चलते महसूस होंगे. हालांकि पारिवारिक संबंध अभी अच्छे रहेंगे. विवाहितों को खास कर चिंता करने की जरूरत नहीं. आपके साथी औऱ आपके बीच उत्तम तालमेल बना रहेगा. उत्तरार्द्ध में आपके संबंध पहले की तुलना में बेहतर रहेंगे. प्रेम संबंधों में उतावलापन या आवेश की भावना कम करें. विवाह संबंधी निर्णय ले सकते हैं.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य समग्र रूप से सुखकारी बना रहेगा, लेकिन यदि आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होंगे. ऐसे में कोई बीमारी हो तो इसका निदान जल्द नहीं होगा और उचित उपचार के अभाव में आपकी तकलीफ ज्यादा बढ़ेगी. उत्तरार्द्ध में दांत में दर्द, गले में सूजन, कफ या पसलियों में दर्द की शिकायत बढ़ सकती है. कमर में दर्द, ब्लडप्रेशर या आंखों में जलन की समस्या, पित्त हो तो अभी ज्यादा ध्यान रखना होगा.

लकी डेट: 07, 10, 11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह कोई आपको गलतफहमी में डाल सकता है. आप अपने व्यवहार को गंभीर बनाए रखें. आप अपने ऊपर अधिक ध्यान दें.

उपाय- इस सप्ताह गणपति को दूर्वा और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर श्री लक्ष्मी के चित्र के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं कभी धनाभाव नहीं होगा.

कर्क: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कार्य का दबाव अधिक न हो, इसके लिए बेहतर है कि कार्य करने की एक योजना बना कर ही कार्य की शुरुआत करें. अपनी उर्जा एक जैसी बनाए रखें और समय का सही उपयोग करें. व्यापार में नयी डील होने से मन में उत्साह रहेगा और आर्थिक लाभ मनमुताबिक प्राप्त होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह भागीदारी के कार्यों में आगे बढ़ेंगे, लेकिन जहां करार करना हो, वहां थोड़ा विलंब हो सकता है. नए उद्यम की शुरूआत के लिए पूर्वार्ध में आपमें उत्साह रहेगा. स्थायी संपत्ति, जमीन, निर्माण, वाहनों की खरीद बिक्री, कृषि संबंधित कार्यों में अभी आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. सप्ताह के मध्य में प्रोफेशनल कार्यों में काफी अच्छी तरह ध्यान केन्रीत कर सकेंगे. शेयर बाजार के लिए अभी समय ठीक नहीं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह संबंधों में अनिश्चितता के बीच खट्टा-मीठा अनुभव होगा. जिनके साथ संबंधों में हैं, उसे तोड़कर नई शुरुआत करने की इच्छा होगी या अभी संबंधों में कुछ नवीनता लाने के लिए आप सक्रिय होंगे. प्रियपात्र के साथ कुछ मीठी नोंकझोंक की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. सप्ताह के अंतिम दिन प्रियपात्र के साथ अचानक मुलाकात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप्तजनों के साथ घूमने-फिरने में समय बीता कर प्रफ्फुलित रह सकेंगे, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहने की भी सलाह है. कब्ज, नाक, कान और गले की शिकायत, जीभ में छाले पड़ने आदि की समस्या हो तो अभी स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संतान संबंधित किसी भी चिंता के कारण आपके स्वास्थ्य पर अंतिम दिन असर पड़ सकता है.

लकी डेट: 08, 09, 13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह आप भावना में न बहे, वरना लोग आपसे फायदा ले सकते हैं. आपको तकलीफ हो सकती है, लिहाजा ऐसे में बचें.

उपाय- इस सप्ताह दुकान या व्ववसाय स्थल के उद्घाटन के समय चांदी की एक कटोरी में धनिया डालकर उसमें चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति रख दें. फिर इस कटोरी को पूर्व दिशा में स्थापित करें.

सिंह: इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा. आपके कार्य को सराहा जायेगा. बस कोशिश आपकी यही होनी चाहिए कि आप कार्य के प्रति लगन को इसी तरह बनाए रखें. व्यापार में आर्थिक हानि हो सकती है. कोई भी डील करते समय सावधानी बरतें. बाहरी व्यक्ति पर भरोसा ना करें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठो की कृपा और सहयोग से अच्छी प्रगति की संभावना है. धंधे में विस्तार या नई शुरुआत करने के लिए या नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छा अवसर मिले तो बदलाव करने के लिए भी यह समय अच्छा है. दूर स्थान के कार्यों में आपमें जल्दबाजी में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति होगी, ऐसे में कहीं भूल न हो, इसका ध्यान रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रियपात्र या जीवनसाथी के साथ संबंधों में अच्छा तालमेल रहेगा. वाणी के प्रभाव से भी खास दोस्तों को आकर्षित करने का अभी अच्छा अवसर मिलेगा. प्रेम की अभिव्यक्ति में खास दिक्कत नहीं होगी. कार्यस्थल पर किसी खास पात्र के साथ आपकी निकटता रहने की काफी संभावना है. प्रेम संबंधों में हों तो खास तौर पर कुछ मामलों में जिद छोड़ने की नीति रखनी जरूरी है. पारिवारिक संबंधों में ज्यादा ध्यान देना होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी होगा. आप माइंड फ्रेश करने के लिए परिवार या दोस्तों के साथ किसी छोटी यात्रा का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान जल्दबाजी न करें और खतरनाक जगहों पर जाने से बचें. गले में जलन, बोलने में तकलीफ, जीभ संबंधी समस्याओं या पाचनशक्ति की समस्या, पीठ दर्द, पित्त, डायबिटिज की समस्या हो तो अभी ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है.

लकी डेट: 08, 09, 13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह आप झगड़े आदि में न पड़ें अन्यथा इससे आपकी मानहानि होगी. कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करें.

उपाय: इस सप्ताह एक सुपारी पर मौली लपेटकर उसे गणपति के रूप में स्थापित कर तत्पश्चात उसका पूजन करके घर से बाहर जायें. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. भगवान गणेश को नित्य प्रातःकाल लड्डू का भोग लगाने से धन लाभ का मार्ग प्रशस्त होता है.

कन्या: इस सप्ताह आपके समक्ष कई तरह के प्रस्ताव आयेंगे. भविष्य को ध्यान में रख कर नये कार्यक्षेत्र का चुनाव करें और हामी भरने में विलम्ब न करें. आपको किसी पर भरोसा नहीं करना है. कोई भी फैसला लेते समय अच्छे से विचार करें. जल्दबाजी करने से बचें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपको कामकाज में मन कम लगेगा, लेकिन व्यापक तौर पर विचार करें तो धंधे या नौकरी में अच्छी प्रगति करेंगे. आपको अपनी कौशल और बुद्धिमता के बल पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. अपनी बातों के मायाजाल से किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर आप अपना काम निकाल सकेंगे. अति आत्मविश्वास में न आएं, इसका ध्यान रखें. कृषि मशीनरी, संपत्ति, वाहन आदि के कार्यों में अभी थोड़ी मंदी का माहौल रहेगा.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह की शुरुआत कमजोर है. आपका मन थोड़ा व्याकुल रहने के कारण यथासंभव मुलाकात और कम्युनिकेशन से बचें. दूसरे दिन विवाहितों को आकर्षण और घनिष्ठता में वृद्धि होगी, लेकिन नए संबंधों की शुरुआत के लिए या वर्तमान संबंधों में प्रेम की अभिव्यक्ति करने में आप थोड़े धीमे पड़ेंगे. प्रेम संबंधों में आपको वर्चस्व की भावना छोड़ी होगी और अहं को भी भूलना होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा, क्योंकि सिर दर्द, अनिद्रा, थकावट आदि की संभावना है. दूसरे दिन आप बेहतर स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे और आपमें स्फूर्ति भी बढ़ेगी. दांत में दर्द, जीभ और गले की समस्या या सिर की कोई समस्या हो तो ध्यान रखें. शरीर की गर्मी, बावासीर, पैर को चमड़ों का फठना या मांसपेशियों से जुड़ी कोई शिकायत हो तो अभी ध्यान रखना जरूरी है.

लकी डेट: 07, 10, 11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह आप शांति एवं सब्र से काम लें. पहले से तैयार रहें, क्योंकि मंजिल में अचानक कोई नया लक्ष्य हो सकता है.

उपाय- इस सप्ताह भगवान गणपति जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाकर व्यवसाय स्थल पर जायें और कोई मीठा फल किसी मंदिर में चढ़ाएं.

तुला: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें और कार्य के प्रति ईमानदारी और उत्साह जाहिर करें. पार्टनरशिप पर कार्य तभी शुरू करें, जब आपको साझेदार पर पूरी तरह से भरोसा हो जाए. आप जिम्मेदारियों को मिलकर निभायेंगे.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह प्रोफेशनल मोर्चे पर यदि आप थोड़ा ध्यान रखकर साथ ही थोड़े व्यावहारिक दृष्टिकोण से चलेंगे तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. बाकी समय में आपका दिमाग और इच्छाशक्ति एक ही दिशा में केन्द्रीत रहेगी. सेल्स, मार्केटिंग, शिक्षा, कम्यूनिकेशन, कस्टमर केयर सहित वाणी के प्रभाव वाले किसी भी क्षेत्र में आप धीमी लेकिन स्थित गति से आगे बढ़ेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण बढ़ा रहेगा. प्रेम संबंध में पहले से ही जुड़े जातकों के उत्साह में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन कुल मिलाकर कोई परेशानी नहीं है. जीवनसाथी के क्रोध को सहन करना पड़ सकता है. आप समानकारी नीति और सौम्यता से अपने जीवनसाथी के साथ व्यवहार करेंगे तो संबंधों में काफी परिपक्वता भी देखने को मिल सकती है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की संभावना ज्यादा है. खास कर पहले दिन तो परेशानी नहीं, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन आपकी बेचैनी में बढ़ोतरी होगी. ऊबन और अनिद्रा के कारण काम में मन कम लगेगा, आपका परफॉर्मेंस कमजोर होगा. हालांकि उत्तरारद्ध में आपका स्वास्थ्य सुधरने के बाद आप फिर से आत्मविश्वास में आएंगे. कंधे, गर्दन, दांत में दर्द, आंखों में जलन, सिर दर्द आदि की समस्या अंतिम दिन रहने की संभावना है.

लकी डेट: 07, 10, 11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह आपको अपने कौशल को निखारने की जरुरत है. आपके ख़र्चों में इजाफा होगा. इस आदत पर आपको नियंत्रण रखना है.

उपाय- इस सप्ताह सायंकाल श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करके गाय को हरा चारा (सब्जी-साग आदि) खिलायें. बाधायें -रूकावटें दूर होंगी.

वृश्चिक: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा. सहकर्मी के साथ बेवजह ही विवाद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आपको अपनी तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं करनी है. वाणी में संयम रखें. यात्रा सफल रहेगी. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में अभी कुछ समय ओर लग सकता है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आप प्रोफेशनल मामलों में ज्यादा ध्यान देंगे. सफेद रंग की वस्तुएं, तरल वस्तुएं, पेट्रोकेमिकल्स, प्लास्टिक आदि के कार्यों में शुरुआत अच्छी होगी. कॉस्मेटिक्स, श्रृंगार संबंधी वस्तुएं, मनोरंजन, मीडिया के कार्यों में पिछले कुछ समय से विपरित समय चलता हो तो इसमें अब राहत मिल सकती है. भागीदारी के कार्यों में ध्यान रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह संबंधों में अभी आपको समाधानकारी नीति के साथ आगे बढ़ना है. पिछले कुछ समय से आपके बीच पारस्परिक विश्वास का परीक्षण हो रहा होगा और यह स्थित अब भी जारी रहेगी. आपके खास दोस्तों में वृद्धि हो सकती है. विवाहितों को यथासंभव अपने जीवनसाथी को संबंधों में ज्यादा समय देना जरूरी है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपमें चुस्ती-स्फूर्ती काफी अच्छी रहेगी और उत्साहपूर्वक प्रोफेशनल कार्यों में जुड़े रहेंगे. शायद अफना लक्ष्य हासिल करने के लिए क्षमता से बाहर काम भी कर सकते हैं. आपकी प्रवृत्ति के कारण उत्तरार्द्ध में शरीर जवाब दे देगा और कावट के कारण आप पहले की तुलना में काफी कम काम कर सकेंगे. यथासंभव काम और आराम के बीच संतुलन बनाएं.

लकी डेट: 08, 09, 13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह अपना धन किसी को उधार ना दें या अगर किसी विषम परिस्थिति में देना पड़े तो उसे जल्दी वापस मिलने की उम्मीद ना रखें.

उपाय: इस सप्ताह पीपल के पेड़ पर सात प्रकार का अनाज चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तिल से बने पकवान, उड़द से बने पकवान गरीबों को दान करें.

धनु: इस सप्ताह की शुरूआत में कार्यक्षेत्र में आप बड़े उत्साह के साथ कार्य करेंगे. लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह खत्म होने को आयेगा, आपका उत्साह कार्य के प्रति कम होता जायेगा. यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. बेहतर होगा कि अपनी उर्जा को बरकरार रखें. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. परिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह ज्यादातर समय में आप प्रोफेशनल मामलों में व्यस्त रहेंगेष आपको आगे बढ़ने के अच्छे अवसर भी मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग अफने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर आगे बढ़ सकेंगे. नए उद्यम की शुरूआत करने में आप काफी सोच-विचार करेंगे, और ऐसी स्थिति में हाथ से अवसर निकल न जाए, इशका ध्यान रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप किसी खास के प्रति आकर्षण का अनुभव कर रहे होंगे और संबंधों में स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे, लेकिन खास कर क्रोध और आवेश को अंकुश में रखें अन्यथा अच्छे संबंधों में दरार पड़ते देर नहीं लगेगी. आप दूर रहने वाले पात्रों के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन के जरिए निकटता बढ़ाने का प्रयास कर सकेंगे.आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण ज्यादा रहेगा लेकिन अंतिम दिन आप एकांत में रहना ज्यादा पसंद करेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह का विचार करें तो स्थिति खास चिंताजनक नहीं अंतिम दिन को छोड़ ज्यादातर समय आपमें स्फूर्ति और ऊर्जा का स्तर अच्छी तरह बना रहने के कारण आप बेहतर जोश के साथ काम कर सकेंगे. अंतिम दिन थोड़ी परेशानी भरा समय रहेगा. क्षमता से बाहर काम करने की बाजय काम और आराम दोनों संतुलन में रखेंगे तो अच्छी तरह यह सप्ताह बीता सकेंगे.

लकी डेट: 08, 09, 13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह किसी वाद-विवाद के कारण या किसी नुकसान के कारण धन अधिक खर्च होने की सम्भवना बन रही है.

उपाय- इस सप्ताह श्री गणेश का पूजन करके गाय को घास खिलाने से सास के प्रति बहू का कटु व्यवहार दूर होता है.

मकर: इस सप्ताह आपके लिये यह सप्ताह बहुत ही शानदार रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कार्य को सहारा जायेगा. आप अपने उच्च अधिकारी के समक्ष जो भी योजना प्रस्तुत करेंगे. उसको स्वीकार किया जायेगा. बस अपने आस-पास के लोगों से सावधान रहें. वह आपकी योजना को असफल बनाने में पूरी कोशिश करेंगे. अभी कोई बड़ा निवेश न करके पहले उसका एक खाका तैयार करना बेहतर रहेगा. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह व्यवसाय में आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन अपनी आलस को छोड़नी भी जरूरी है. कोई भी महत्वूपर्ण कार्य करने में या निर्णय लेने में पहले दिन थोड़ी मुश्किल होगी, लेकिन इसके बाद का चरण काफी अच्छा है. सरकारी कार्य, प्रिंटिंग, केमिकल्स, ऊर्जा संबंधी वस्तुओं में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे और इन कार्यों के लिए नए-नए लोगों के साथ मीटिंग औऱ चर्चा हो सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह इस सप्ताह से आकर्षण का प्रमाण बढ़ेगा. लेकिन साथ ही साथ अनिश्चितता भी बढ़ेगी. आप अचानक किसी के साथ संबंध में जुड़ेंगे और अचानक दूरियों के बीच या नए संबंधों पर आप ध्यान दे सकते हैं. विवाहित्सुक जातकों को किसी योग्य पात्र के साथ बातचीत का दौर आगे बढ़ सकता है.

हेल्थ: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा. पहले की तुलना में समस्याओं के कारण मजा नहीं आएगा, लेकिन बाद के समय में स्थिति सुधरती जाएगी. सिर दर्द, आंखों में जलन, पित्त संबंधी शिकायत, रीढ़ की हड्डी में दर्द, पीठ दर्द, गर्मीजनित समस्या हो तो थोड़ी राहत मिल सकती है. नाक, कान और गले की समस्या, कब्ज आदि हो तो अंतिम चरण में सुधार होगा.

लकी डेट: 07,10,11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है. संभवतः हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें.

उपाय- इस सप्ताह एक सुपारी पर मौली लपेटकर उसे गणपति के रूप में स्थापित कर तत्पश्चात उसका पूजन करके घर से बाहर जायें. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

कुम्भ- इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा सोच-विचार कर कार्य करने की आवश्यकता नहीं. आपके समक्ष जो-जो कार्य आते जाएं, बस आप उसे अपने तरीके से करते जाएं.आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. खर्च की अधिकता रहेगी, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से थोड़े परेशान रहेंगे. इस समय आप आय के अन्य स्रोत के बारे में विचार कर उस पर कार्य करें. सफलता अवश्य प्राप्त होगी.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह भागीदारी के कार्य या जहां टीम वर्क की जरूरत हो वैसे कार्यों में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेंगे. दूर स्थान के कार्यों या जन्मभूमि से दूर नौकरी-धंधे में सप्ताह के उत्तरार्द्ध में बेहतर प्रगति कर सकेंगे. इस सप्ताह खास कर कॉस्मेटिक्स, मनोरंजन संबंधी वस्तुएं, कलाजगत, प्रिंटिंग, दवा, सरकार संबंधित कार्यों में ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा. नए उद्यम की शुरुआत करने में अति उतावलेपन से बचें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आपमें किसी खास के प्रति आकर्षण अच्छा रहने के कारण विवाहितों को जीवनसाथी के साथ उत्तम समय बिताने के अवसर मिलेंगे. हालांकि दूसरे और तीसरे दिन दांपत्यजीवन या प्रेम संबंधों में किसी भी कारण से थोड़ा अंतर आ सकता है. इस समय में प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन कमजोर पड़ेगा. उत्तरार्द्ध में आप प्रोफेशनल संबंधों पर ज्यादा ध्यान केन्द्रीत करेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी. शुरुआत में आपमें स्फूर्ति बनी रहे सकती है, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन किसी भी कारण मौसमी समस्या का विपरित असर पड़ सकता है. फूड प्वायजनिंग या ज्यादा भोजन के कारण पेट संबंधी कोई समस्या भी हो सकती है. जिन लोगों को सिर दर्द, कमर की समस्या, आंखों मे सूजन, दिल की धड़कन में अनियमितता जैसी शिकायत हो, उन्हें अभी ज्यादा ध्यान देना जरूरी है.

लकी डेट: 07, 10, 11

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना होगा एवं बिना बात के किसी से भी उलझना भरी पड़ सकता है.

उपाय: इस सप्ताह भगवान गणपति जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाकर व्यवसाय स्थल पर जायें और कोई मीठा फल किसी मंदिर में चढ़ाएं.

मीन: इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अपना सकारात्मक पक्ष उजागर करने की जरूरत है. उच्च अधिकारी के समक्ष आपकी छवि काफी मायने रखेगी. व्यापार में आपको काफी सोच-विचार कर निवेश और लेन-देन करना है. आपकी जरा सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह की शुरुआत में अच्छा परफॉर्मेंस दे सकेंगे. प्रोफेशनल मोर्चे पर परिचितों का समूह बढ़ाने के लिए आप सक्रिय होंगे और इसमें फायदा भी होगा. कामकाज में धर के बड़ों का सहयोग मिलेगा. नौकरी बदलने या धंधे में कोई भी नई शुरुआत करने संबंधी निर्णय लेने में सावधानी रखें. इसके अलावा दूर रहने वाले या विदेश के क्लाइंट के साथ कामकाज में अंतिम दिन थोड़ी प्रतिकूलता आ सकती है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह जीवनसाथी या प्रियपात्र के प्रति आपका आकर्षण रहेगा और प्रेम संबंधों में धीमी गति से आगे बढ़ने के चांस भी हैं. प्रारंभ में विवाहितों को जीवनसाथी का साथ काफी सुख दे सकता है. आप प्रेम के मामलों में थोड़ी पीछे होंगे. इसके लिए मन की व्याकुलता जवाबदेह हो सकती है. अभी प्रेम की अभिव्यक्ति करने में शब्दों में विनम्रता रखें.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में आपको खास परेशानी होगी, लेकिन सप्ताह के पहले दिन और अच्छी न होने के कारण व्याकुलता बढ़ सकती है. आपको शारीरिक स्वस्थता की कमी महसूस होगी. यात्रा के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें. श्वासनली, थायरॉइड, वोकल कॉर्ड, कंधे की मांसपेशियों की शिकायत हो तो अभी उपचार पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है.

लकी डेट: 08, 09, 13

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह वरिष्ठो से संबंध मधुर होंगे परन्तु सहकर्मीयो से मनमुटाव व टकराहट हो सकती है, शत्रु पक्ष हावी भी हो सकता है.

उपाय- इस सप्ताह गरीब बालक, बालिकाओं को गोद लें, उन्हें पढ़ाएं, लिखाएं, वस्त्र, कापी, पुस्तक, खाने पीने का खर्चा दो वर्ष तक उठाने से संतान की प्राप्त होती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें