मेष राशि
करियर
इस सप्ताह कर्मक्षेत्र उपलब्धिपूर्ण रहेगा, यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन व रूका हुआ पैसा पाकर आप प्रसन्न होंगे. आपको सोसाइटी में रिस्पेक्ट बढ़ेगी. कारोबार में धन आगमन के स्रोत बढ़ेंगे. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें तो आपको सफलता मिलने की संभावना है.
पर्सनल लाइफ
नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है और बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के सहयोग से फैमिली में मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा. गृह-भूमि-वाहन व भौतिक सुख-साधनों में बृद्धि होगी.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, सफेद
शुभ तारीख- 28, 3
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची