10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meen Weekly Horoscope: शांति और धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है, लापरवाही न बरतें

Meen Weekly Horoscope: मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (24 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

मीन-इस सप्ताह कुछ नए संपर्क बनेंगे. लोगों के साथ मेल जोल अच्छा रहेगा. अपनों के साथ होने वाली मुलाकातों का दौर आपको एक दूसरे के करीब ला सकता है. घरेलू वस्तुओं की प्राप्ति का समय होगा.लम्बी दूरी की यात्राओं का योग भी बना हुआ है.शांति और धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता होगी.

करियर/बिजनेस:इस सप्ताह आप अपने काम और संपर्कों द्वारा थोड़ा धनार्जन को लेकर इस समय परेशानी रह सकती है.पुराने कर्जों को चुका सकेंगे.अपने किसी काम में धन का अधिक व्यय रहेगा.आप पैसों को खर्च कर सकते हैं.आप कुछ चीजों में व्यर्थ का व्यय भी कर सकते हैं.

रिलेशनशिप:इस सप्ताह कुछ नई चीजों की खरीदारी का समय के लिए आप के पास काफी चीजों को लेकर भागदौड़ होगी. अपने दोस्तों के साथ मिलकर नई चीजों पर काम कर सकते हैं. कुछ मजबूती को पाएगी जिसके चलते आप अपने परिश्रम और बौद्धिकता द्बारा फैसलों को ले पाएंगे.

हेल्थ:इस सप्ताह मौसम के बदलाव का असर सेहत पर होगा इसलिए जरूरी होगा की लापरवाही न बरती जाए और अपने पहनावे और खान पान को मौसम के अनुसार किया जाए.कुछ मामलों में काम काज में व्यस्तता के चलते आप अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर सकते हैं.मानसिक तनाव और थकान अधिक रहेगा.

सावधानी:इस सप्ताह आपकी कोई गलती न हो.कारोबार में उधार लिया गया धन आप लौटाने की कोशिश करें.

उपाय:इस सप्ताह सुंदरकाण्ड का पाठ करें. शिवपुराण का पाठ करना उत्तम फलदायक होगा.

लकी डेट:26,27,28
कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

Also Read: Aries Weekly Horoscope: बिजनेस और कार्यक्षेत्र दोनों में आपको मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे
Also Read: Taurus Weekly Horoscope: ऑफिस में अधिकारी आपसे खुश रहेंगे, घरेलू समस्याओं को प्रेम के बीच न लाएं
Also Read: Gemini Weekly Horoscope: सही दिशा में मेहनत करें और खुद पर भरोसा रखें
Also Read: Cancer Weekly Horoscope: खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं, जल्द ही आपको सफलता प्राप्त होगी
Also Read: Leo Weekly Horoscope: कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है, ऐसी स्थिति में कुछ अधिक भाग दौड़ होगी
Also Read: Virgo Weekly Horoscope: दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, भाई-बहनों का साथ प्राप्त होगा
Also Read: Libra Weekly Horoscope: आपकी इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति होगी, समय उत्तम फलदायी है
Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: अनचाहे खर्चे होने की आशंका है, साथ ही आमदनी में लगातार वृद्धि भी होगी
Also Read: Sagittarius Weekly Horoscope: विरोधी प्रबल रहेंगे, नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, सजग रहें
Also Read: Makar Weekly Horoscope: अधिकारियों के साथ मेल जोल होगा, लाभ के अवसर मिलेंगे
Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: अच्छे व्यवहार से दूसरों के दिलों पर राज करेंगे, सेहत का ध्यान रखें
Also Read: Meen Weekly Horoscope: शांति और धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है, लापरवाही न बरतें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें