कुंभ (Aquarius)
करियर- करियर की दृष्टि से इस सप्ताह संघर्षपूर्ण रहेगा. करियर में आने वाली चुनौतियों का समझदारी से सामना करके आप सफलता पा सकते हैं. जॉब में बॉस आपके काम से कुछ असंतुष्ट होंगे. आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. प्रोफेशनल को नई सर्विस मिलने की संभावना. इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट के स्टुडेंट को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ
लव लाइफ में सफलता मिलेगी. पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा, एंजाय करेंगे. कुछ लोगों का नया प्रेम प्रसंग प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ
पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सप्ताह के अंत में हर स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. बडे-बुजुर्गो का प्यार व आर्शीवाद मिलेगा.
शुभ दिन-मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, तोते जैसा हरा
शुभ तारीख-29, 2
डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.