कैरियर—इस सप्ताह आपको पेशेंस रखने की जरूरत है.लंबे समय से अटके हुए बिगड़े काम बनेंगे.कैरियर में अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी.इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी.स्टूडेन्ट्स पढ़ाई में ध्यान देना शुरू करेंगे.आप अपनी पसन्द के काम करेंगे और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे.आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.राजनैतिक लाभ मिलेगा.
पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रही थीं उसके समाधान की संभावना.आपसी प्रेम बढ़ेगा.अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.जीवन साथी और परिवार के सदस्य किसी समारोह,पार्टी या धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे.संतान के विवाहादि शुभ कार्य होने की योजना बनेगी.पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा.उच्च प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क बढ़ेंगे.
शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार
शुभ तारीख-7,9
शुभ रंग-सफेद,आसमानी
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची
Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 4 जून 2023 से 10 जून 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें