14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Mesh Rashifal August 2022: अगस्त माह का मेष राशिफल, परिवार में धार्मिक कार्य होंगे

Monthly Mesh Rashifal August 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना उनके लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

सभी लोग जानना चाहते है़ कि अगस्त महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. परिवार में आपसी भाईचारा बना रहेगा. पुराना विवाद दुर होगा. तथा घर में खुशी का मौहौल बनेगा.भाई -बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. बाहरी लोगों का लेनदेन थोड़ी परेशानी बना कर रखेगा. शनि का प्रभाव ज्यादा रहेगा जिसे बीच -बीच में मानसिक परेशानी बनेगी.साहस के साथ काम करे.बड़ो के साथ विचार विमर्श कर ले. महीने के अंत तक परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.

व्यापार तथा नौकरी :

व्यापार के लिए यह मास शुभ रहेगा.भरपुर मेहनत करना पड़ेगा.तब कार्य क्षेत्र में मनचाहा लाभ मिलेगा. नये व्यापार खुल सकते है. शत्रु नुकशान पंहुचा सकते है.जो लोग नौकरी की तलाश में है. उनको खुशी मिलेगी.मनचाहा नौकरी मिलेगे.साथ ही अधिकारी का पूरा सहयोग मिलेगा. जो लोग निजी क्षेत्र में काम कर रहे है. अपने कार्य को इमानदारी के साथ करेगे.जिसमे सबका सहयोग रहेगा. बिगड़े हुए कार्य पूरा होंगे.विदेशी व्यापार में लाभ होगा.

शिक्षा तथा करियर

स्कूल में पढने वाले विधार्थी सरारती रहेगे.अपने दोस्तों के साथ के साथ लड़ाई -झगडा करते रहेगे. पढाई पर भी ध्यान बना रहेगा. करियर ठीक रहेगा.अपने काम को पूरा मेहनत करके खत्म करेगे.अपने खास विषय पर पूरा ध्यान केन्द्रित करेगे. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी अगर कर रहे है. उनको सफलता मिलेगी. तथा लाभदायक रहेगा. जो लोग नये नौकरी की तलाश में है. उनको अपनी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा.महीने के अंतिम सप्ताह में थोड़ी तनाव बनेगी.

प्रेम जीवन

दाम्पत्य जीवन खुसमय रहेगा. कही यात्रा पर जा सकते है.प्रेम में भरपुर वृधि होगी. विश्वास ज्यादा बढेगा.ससुराल से कोई उपहार मिलेगा या कोई खुसखबरी मिल सकती है.प्रेम जीवन ठीक रहेगा. जो लोग लिविग रिलेसन में रह रहे है उनका रिश्ता मजबूत होगा. एक दूसरे के प्यार में विश्वास बढेगा. अविवाहितों लोग नये दोस्त मिलेगे. सोसल मिडिया में ज्यादा समय निकलेगा. अपनी अहंकार को नहीं बढ़ाये.

स्वास्थ

स्वास्थ इस माह मिला जुला रहेगा. माह के शुरुआत में स्वास्थ ठीक रहेगा. माह के मध्य में गुप्त रोग की समस्या बनेगी.भाग -दौड़ के कारण थकन महसूस करेगे.समय निकालकर कर आराम करे.ठंडी चीजो का सेवन नहीं करे.बारिश में नहीं भीगे.स्वास्थ में थोडा समस्या आये तो तुरंत डॉक्टर से दिखा ले.

शुभ अंक : 7

शुभ रंग : केशरी

उपाय

प्रत्येक शनिवार को शनि महराज को सरसों का तेल या तील का तेल चढ़ाये तथा मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करे लाभ होगा.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें