वृश्चिक राशि-आज आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है.जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है.आज माता-पिता के सहयोग से आपका काम पूरा होगा.घर पर अचानक कोई मित्र आ सकता है.इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा.घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी की संभावना है.आज आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना चाहिए.आपको सोच-समझकर ही अपनी बात को किसी के सामने रखना चाहिए.किसी से वाद-विवाद हो सकता है. बच्चों के साथ पार्क में घूमने से आपको अच्छा लगेगा. इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे.शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी.
वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि आज जातक व्यवसाय चलेगा, लेकिन जल्दबाजी से काम बिगडे़गा.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि के जातक आज सिरदर्द और नींद की समस्या से परेशान रहेंगे.
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले आज जातक ऑफिस के काम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और सहयोगियों की आलोचनाओं का शिकार होंगे.
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि वाले आज जातक प्यार में टकराव रहेगा.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले आज जातक परिवार के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है. बच्चो का ख्याल रखें.
वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) वृश्चिक राशि वाले आज घर के आंगन में तुलसी रखेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेगा.
वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast)वृश्चिक राशि के जातक टीवी या गाड़ी को आज नुकसान पहुंच सकता है.
वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 8
कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Colour) पर्पल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन