Guru Gochar 2025: सनातन धर्म में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन बृहस्पति देव की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस व्रत के पालन से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है, साथ ही व्रती को अपनी इच्छाओं की पूर्ति भी होती है. देवगुरु बृहस्पति जल्द ही नक्षत्र चरण परिवर्तन करने वाले हैं, जिससे कई राशियों के जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. यह परिवर्तन उनके जीवन में उपस्थित सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है.
आज देवगुरु बृहस्पति कब करेंगे राशि परिवर्तन
देवगुरु बृहस्पति 19 मार्च को राशि परिवर्तन करेंगे. इस दिन शाम 07:28 बजे, वे रोहिणी नक्षत्र के अंतिम चरण में गोचर करेंगे. बृहस्पति के इस नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा.
साल के पहले सूर्य ग्रहण का बड़ा असर, जानें कौन सी राशियों को रहना होगा सतर्क
मेष – वर्तमान में देवगुरु बृहस्पति मेष राशि के धन भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं. इस स्थिति में, आप धन संचय करने में सफल होंगे और सही स्थान पर निवेश करने में भी सफलता प्राप्त करेंगे. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और समाज में आपकी लोकप्रियता में इजाफा होगा. नौकरी में पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं, आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे और आपको यश की प्राप्ति होगी. सरकारी नौकरी के अवसर भी बन सकते हैं, साथ ही अन्य सभी सेवा और प्रशासनिक कार्यों में भी सफलता मिलेगी. राजकीय सुख की प्राप्ति संभव है, और आप ईमानदारी से अपने कार्यों को पूरा करेंगे. गुरु की कृपा से आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कर्क – कर्क राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति सदैव शुभ फल प्रदान करते हैं. जब देवगुरु बृहस्पति की स्थिति में परिवर्तन होगा, तब कर्क राशि के जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. धन में वृद्धि होगी, आमदनी में सुधार होगा, और रोजगार से जुड़े व्यक्तियों को पदोन्नति मिल सकती है. परिवार में सुखद वातावरण बना रहेगा, और प्रशासनिक क्षेत्र से सम्मान प्राप्त होगा. निवेश से लाभ होगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, और स्वजनों से प्रेम मिलेगा. करियर में नई दिशा मिलेगी, भाग्य का साथ मिलेगा, और धार्मिक यात्रा के अवसर बनेंगे. गुरुजनों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी.