Devguru Brihaspati Nakshatra Parivartan 2025: देवगुरु बृहस्पति जल्द ही अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका असर न केवल राशियों पर बल्कि देश-दुनिया पर भी दिखाई देगा. अगस्त माह में कई शुभ ग्रह गोचर और नक्षत्र परिवर्तन के कारण कुछ राशियों के भाग्य में वृद्धि होगी और राजनीतिक क्षेत्र में भी खास परिवर्तन देखने को मिलेंगे.
अब तक बृहस्पति आद्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे थे, जिसका स्वामी राहु है. राहु के प्रभाव के कारण देश-विदेश, राजनीति और शेयर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा. लेकिन अब 13 अगस्त 2025 को सुबह 5:55 बजे बृहस्पति पुनर्वसु नक्षत्र के पहले पद में प्रवेश करेंगे, जिसका स्वामी स्वयं बृहस्पति है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुनर्वसु 27 नक्षत्रों में सातवें स्थान पर है और शुभता के लिए प्रसिद्ध है. इसके बाद 30 अगस्त 2025 को गुरु पुनर्वसु के दूसरे पद में प्रवेश करेंगे. पुनर्वसु नक्षत्र में बृहस्पति का गोचर प्रशासन, जनसामान्य, विदेश यात्रा, न्यायालय, लेखन कार्य और ज्योतिष विद्या में सफलता प्रदान करता है. इस नक्षत्र परिवर्तन से विशेष रूप से मेष, कर्क, सिंह और मीन राशि के जातकों को लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: राधा अष्टमी कब, जानिए डेट, शुभ मुहूर्त समेत डिटेल्स
मेष राशि – करियर और व्यापार में प्रगति
गुरु का तीसरे भाव में गोचर करियर और बिजनेस के लिए बेहद लाभदायक रहेगा. नए प्रोजेक्ट्स के अवसर मिलेंगे, नौकरी में तरक्की होगी और रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे और परेशानियों से राहत मिलेगी.
कर्क राशि – रुके कार्य होंगे पूरे
बृहस्पति द्वादश भाव में रहकर विदेश यात्रा, नौकरी में उन्नति और कोर्ट मामलों में सफलता देंगे. रुके हुए कार्य फिर से शुरू होंगे और व्यापार में बढ़ोतरी होगी. आय का स्तर संतोषजनक रहेगा.
सिंह राशि – भाग्य का साथ और निवेश का लाभ
एकादश भाव में बृहस्पति संतान सुख, प्रेम संबंधों में मजबूती और छात्रों को सफलता देंगे. यह समय निवेश के लिए अनुकूल है, जिससे अच्छा लाभ होगा. नौकरी और व्यापार में प्रगति होगी.
मीन राशि – परिवार और नौकरी में सुधार
चौथे भाव में बृहस्पति पुराने विवाद खत्म कर पारिवारिक सहयोग बढ़ाएंगे. व्यापारी वर्ग को लाभ और नौकरीपेशा लोगों को उन्नति मिलेगी.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

