Aaj Ka Vrishchik Rashifal 25 December 2025: आज 25 दिसंबर 2025, दिन गुरुवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दिन में रहेगी, इसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा. ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र धनु राशि में मौजूद है. वहीं शनि और राहु के साथ चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान है. ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि है. देव गुरु बृहस्पति कर्क राशि है. केतु सिंह राशि में है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन गुरुवार.
Vrishchik Aaj Ka Rashifal वृश्चिक आज का राशिफल
वृश्चिक राशि – आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आत्मचिंतन, आंतरिक मजबूती और सोच में बदलाव का संकेत देता है. दिन की शुरुआत कुछ उलझनों के साथ हो सकती है. मन में पुराने विचार या अधूरे विषय चल सकते हैं. आप बाहर से शांत दिखेंगे, लेकिन भीतर गहराई से चीज़ों को समझने की कोशिश करेंगे. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, स्थितियां स्पष्ट होती जाएंगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
करियर- नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन गंभीर और जिम्मेदारी भरा रहेगा. काम में गोपनीयता और रणनीति जरूरी होगी. कम बोलकर ज्यादा प्रभाव डालेंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे. व्यवसाय में किसी पुराने निवेश या योजना का परिणाम सामने आ सकता है. नई साझेदारी में सावधानी रखें.
धन- आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी, लेकिन अचानक खर्च सामने आ सकते हैं. निवेश से पहले सोच-विचार जरूरी है. पुराने लेन-देन या संपत्ति से जुड़े मामलों में प्रगति संभव है. बजट पर नियंत्रण रखें.
प्रेम व संबंध- रिश्तों में भावनात्मक गहराई रहेगी. छोटी बात पर गलतफहमी हो सकती है, इसलिए स्पष्ट संवाद जरूरी है. अविवाहित जातकों को किसी खास व्यक्ति की ओर आकर्षण महसूस हो सकता है.
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव का असर शरीर पर दिख सकता है. थकान या नींद की कमी हो सकती है. संतुलित भोजन, आराम और ध्यान लाभकारी रहेगा.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में भावनात्मक जुड़ाव रहेगा. किसी सदस्य को आपके सहयोग की जरूरत हो सकती है. आध्यात्मिक गतिविधियां मन को शांति देंगी.
आज के उपाय
शिवलिंग पर जल अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.
शुभ समय: सुबह 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक
संदेश- आज भीतर की शांति और संतुलन ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा.
शुभ रंग: गहरा लाल
शुभ अंक: 9
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

