तुला राशि : धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. समूहों में शिरकत दिलचस्प, लेकिन ख़र्चीली रहेगी, ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बन्द करेंगे तो. दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा. सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—सफेद