तुला:- वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है.बिज़नेस में किसी बात को लेकर काम अटक सकता हैं या कोई डील भी कैंसिल हो सकती है. आपका ध्यान अपने काम पर कम लगेगा.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 1
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन