सिंह: आज दिन के प्रथम भाग को छोड़ शेष नई समस्याए खड़ी करेगा. परिवार में आज किसी ना किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ायेगी, जिससे व्यवसाय के अतिरिक्त दौड़-धूप करनी पड़ेगी. महिलाये आज प्रत्येक कार्य को सतर्कता के साथ करें कार्य हानि के साथ ही चोटादि का भय है. व्यवसायी वर्ग उधारी के व्यवहार बढ़ने से चिंतित रहेंगे. घर अथवा बाहर लोगो की विचारधारा आपके एकदम विपरीत रहने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी. संबंधो को लेकर आपसी गलत फहमी का निराकरण समय रहते कर लें. अपने अधिकारों की मांग करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी. पहले की गयी मेहनत आ आपको परिणाम प्राप्त होगा. पुराने साथियों से मेल मिलाप होगा. कोई शुभ सूचना प्राप्त होने से चित्त हर्षित रहेगा.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हरा