तुला: आज का दिन मिला-जुला फल देगा. आज आप जिस जगह से कुछ भी आशा करेंगे वहां निराशा मिलेगी. इसके विपरीत जहां से कोई उम्मीद नहीं वहां से लाभ होगा. आपका व्यवहार भी आज रहस्यमय रहेगा. लोगों को आपकी बाते कम ही समझ आएंगी. दिन भर थकान एवं आलस्य रहने के कारण मन ठोस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा. बेहतर रहेगा की आज कोई जोखिम का कार्य हाथ में ना लें. कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनेगी परन्तु इसका पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे. नौकर वर्ग से परेशानी होगी. घर में मौन धारण करने से शांति रहेगी. आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. जॉब में आपका प्रभाव बढ़ता हुआ प्रतीत होगा. व्यवसाय में काफी संरचनात्मक बदलाव करने का विचार बनायेंगे. किसी सरकारी संस्था से लाभ की रूपरेखा बन सकती है.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हरा