सिंह-आज ग्रह आपको बता रहे है कि आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है, नहीं तो आपका पूरा दिन बेकार जा सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. रिश्तों के मामले में अपने अहं को ना आने दें. आज आपको धैर्य और आत्मविश्वास की सबसे ज्यादा जररूत है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—नीला