मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
फैशन या मीडिया के क्षेत्र में है तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और कुछ ऐसे अवसर हाथ में आएंगे जो सामान्य तो लगेंगे लेकिन उन पर काम करने से आपको आगे के लिए एक अच्छा अनुभव मिलेगा.उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. फालतू खर्च होगा. बड़ा काम करने का मन बनेगा. कारोबार में लाभ होगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड आदि मनोनुकूल लाभ देंगे.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- स्लेटी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए अच्छा नहीं रहेगा. ऐसे में यदि आपने समझदारी से काम नहीं लिया तो स्थिति भयावह हो सकती है. ऐसे में बुद्धिमता का परिचय दे.चोट व रोग से बाधा संभव है. झंझटों में न पड़ें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. कारोबार में वृद्धि होगी.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- केसरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यापारी आज के दिन अपने काम या दुकान में खर्चा अधिक करेंगे. आय उतनी नही होगी लेकिन कुछ अच्छे समझौते हो सकते है जो भविष्य की दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगे.विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. कुसंगति से बचें. घर-परिवार की चिंता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यदि आपकी अपने प्रेमी के साथ विवाह की बात चल रही है तो वह अटक सकती है. घर के किसी सदस्य को आपका रिश्ता मंजूर नहीं होगा और उसके द्वारा इसमें दरार डालने का प्रयास किया जाएगा.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यापार में लाभ बढ़ेगा.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए तैयारी कर रहे है तो मन असंतुष्ट रहेगा और पढ़ाई में मन कम लगेगा. स्कूल के छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रह सकते है.योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्यभार तथा अधिकार दोनों बढ़ सकते हैं.
नंबर- 5
लकी कलर- गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सिंगल लोगों का अपने ही किसी दोस्त के परिवार के किसी सदस्य पर आकर्षण का भाव आएगा लेकिन वे उनसे कह नहीं पाएंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें.कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. धन प्राप्ति सुगम होगी. नौकरी में चैन रहेगा. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है.
लकी नंबर-3
लकी कलर- भूरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मेहनत अधिक और लाभ कम रहेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. घर में तनाव रह सकता है. दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे.नौकरी में कई प्रकार की परेशानियाँ आएँगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो वह सुलझ जाएगी. हालाँकि ऑफिस में आपके काम को लेकर प्रशंसा होगी और सहकर्मियों से भी भरपूर सहयोग मिलेगा जो काम के बोझ को थोड़ा कम कर देगा.
लकी नंबर- 2
लकी कलर- ग्रे
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोई बात को लेकर तनाव होगा. यह तनाव आगे चलकर बढ़ सकता है. इसलिये बेहतर रहेगा कि आप उसे सुलझाने का प्रयास करे या किसी अन्य के साथ इस बात को साँझा नही करे नौकरी में कई प्रकार की परेशानियाँ आएँगी लेकिन यदि आपने धैर्य से काम लिया तो वह सुलझ जाएगी. हालाँकि ऑफिस में आपके काम को लेकर प्रशंसा होगी और सहकर्मियों से भी भरपूर सहयोग मिलेगा
लकी नंबर- 7
लकी कलर- महरून
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोग अपने प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रह सकते है. व्यापारी शाम के समय में लेनदेन के समय सावधानी बरते.स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. रोजगार मिलेगा. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
लकी नंबर-6
लकी कलर- आसमानी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यदि आप विवाहित है तो आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए शुभ रहेगा. दोनों साथ मिलकर अपने परिवार वालों के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे.रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा. आय में वृद्धि होगी. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता रहेगी.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- संतरी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
परिवार में कोई कलह चल रही है तो वह सुलझ तो जाएगी लेकिन कोई नयी बाधा आ सकती है. यदि आपका भाई आपसे नाराज़ चल रहा है तो आज उसके साथ बातचीत करेंगे तो स्थिति बेहतर होगी.विवाद को बढ़ावा न दें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. दु:खद समाचार मिल सकता है. बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें. दौड़धूप अधिक होगी.
लकी नंबर- 1
लकी कलर- हरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. बड़ा काम करने का मन बनेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करते है तो आज के दिन नए ग्राहक हाथ में आएंगे लेकिन यदि आपने उस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे हाथ से निकल भी सकते है.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- श्वेत
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847