मेष- आपका दिन में चिन्तन में बितेगा. किसी भी विकट परिस्थिति में भी बाहर जाने से बचे. वैवाहिक जीवन में थोड़ी तनातनी हो सकती है. किसी प्रियजन की याद में डूबे रहेंगे. किसी का भला करने पर आप पर ही परेशानी आ सकती है. किसी से पैसों की लेन-देन न करें और किसी को व्यक्तिगत सामान न दें. निर्णयशक्ति के अभाव में मन में दूविधा बढ़ सकती है, जिससे चिंता में वृद्धि होगी. अधिक लाभ लेने की लालच में हानि न हो. कई चीजों में एक साथ सक्रिय रहने के कारण थोड़ी थकान महसूस होगी. व्यापार में लाभ मिलेगा. ऑफिस में आपको काफी सम्मान मिलेगा.
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: मैरून
Posted by: Radheshyam kushwaha