वृषभ- आज के दिन मन में उदासीनता रहेगी. शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का भाव रहेगा. परिवारजनों के साथ मनोनुकूल प्रसंग बनने से घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपका स्वभिमान भंग न हो इसका ध्यान रखें. संभलकर खर्च करें अन्यथा धनहानि का योग है. जमीन तथा वाहन के कागजात को सावधानीपूर्वक गाड़ी में रखें. मातापिता से ली गयी सलाह आपके लिये विशेष रूप से लाभकारी रहने वाली है. अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति करेंगे. भाई-बहन को कुछ उपहार भेंट कर सकते हैं.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: क्रीम
Posted by: Radheshyam kushwaha