मकर राशिफल- आज आय में निश्चितता रहेगी. समय शीघ्र सुधरेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. बेवजह कहासुनी हो सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. थकान व कमजोरी रह सकते हैं. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. धनहानि की आशंका है. व्यापार-व्यवसाय में धीमापन रह सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—ब्लू