Aaj Ka Love Horoscope 9 December 2025: 9 दिसंबर का दिन प्रेम जीवन के लिए खास ऊर्जा लेकर आया है. ग्रहों की स्थिति रोमांस, रिश्तों और भावनाओं को गहराई से प्रभावित करेगी. मेष से मीन तक कई राशि जातकों के प्रेम प्रयास सफल हो सकते हैं. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से से कि किन सही उपाय अपनाकर आप अपने रिश्ते में मधुरता और आकर्षण बढ़ा सकते हैं.
मेष
पार्टनर को लाल फूल दें. रिश्ते में उत्साह बढ़ेगा. हनुमान जी का स्मरण करें, गलतफहमियां दूर होंगी.
वृषभ
प्रेम में स्थिरता बढ़ेगी. सफेद वस्तु उपहार में दें. घर में चंदन की खुशबू फैलाएं.
मिथुन
आज बातचीत में मिठास रखें. प्रेम पत्र या संदेश भेजना शुभ. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.
कर्क
पार्टनर की भावनाओं को समझें. चंद्रमा को दूध अर्पित करें. संबंध और मजबूत होंगे.
सिंह
सूर्य को जल चढ़ाएं. पार्टनर को मीठी चीज खिलाएं. आज रोमांस बढ़ सकता है.
कन्या
रिश्ते में स्पष्टता आएगी. हरी वस्तुओं का प्रयोग बढ़ाएं. मन शांत रहेगा.
तुला
प्रेम में संतुलन बना रहेगा. कपूर जलाएं, नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.
वृश्चिक
गहरे संबंध बन सकते हैं. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. बातचीत में ईमानदारी रखें.
धनु
पार्टनर के साथ यात्रा या आउटिंग हो सकती है. पीली वस्तु पहनें. गुरु मंत्र का स्मरण करें.
ये भी देखें: आज 9 दिसंबर को मेष से मीन राशियों के लिए शुभ उपाय, बदल जाएगा आपका दिन
मकर
रिश्ते में प्रयास बढ़ाएं. काले तिल दान करें. पुरानी रुकावटें दूर होंगी.
कुंभ
पार्टनर को समय दें. नीले रंग का प्रयोग शुभ. प्रेम में नई शुरुआत संभव.
मीन
भावनाएं प्रबल होंगी. विष्णुजी का स्मरण करें. मीठा बांटें—रिलेशन और गहरा होगा.

