कुंभ राशि
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप खुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं. आज खर्चों में जापान होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. रूखे व्यवहार से अपनों को नाराज कर लेंगे. मन की बात कहने से दुविधा दूर होगी. संबंध सुधारने की पहल करेंगे. परिणय चर्चओं में युवाओं को सफलता मिलने से खुशी होगी.
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8