Aaj Ka Kark Rashifal 7 December 2025: कर्क राशि- आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आप में आध्यात्मिक ऊर्जा का बहाव बहुत तीव्र होगा. आज आपके अंदर पॉज़िटिव चेंज महसूस होगा. कोई भी फैसला लेने से पहले थोड़ा सोच-विचार ज़रूर करें. आज नौकरी में मेहनत का फल देर से मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में संयम बनाए रखने से सफलता मिलेगी.
Kark Aaj Ka Rashifal आज का कर्क राशिफल
धन संपत्ति : प्रॉपर्टी या जमीन खरीदने का योग बन रहा है.
प्यार- : पार्टनर के साथ कोई नई प्लानिंग कर सकते हैं.
परिवार- : घर में मेहमानों की आवाजाही बढ़ सकती है.
करियर : आज नई नौकरी के बारे में फैसला टाल दें. अनावश्यक दुविधा में पड़ सकते हैं .
स्वास्थ्य- : वाहन चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.
पूर्वाभास-: अचानक धन लाभ संभव है.
उपाय-: हनुमान जी को चोला चढ़ाने से परेशानी कम होगी.
शुभ अंक: -7
शुभ रंग -पीला

