Advertisement
इनके व्यापार-व्यवसाय में होगी उन्नति, कामकाज अच्छा चलेगा….जानें अपने राशिफल के बारे में
डॉ एनके बेरा मेष नौकरी में उच्चाधिकारियों के सहयोग से नये पद-अधिकार प्राप्त होने का संयोग है, मगर आपको आसपास के लोगों से कष्ट भी बना रहेगा. वृष बनते कार्य में रुकावटें खड़ी होंगी. जहां तक संभव हो, इस समय ज्यादा पेंचीदा मामलों में हाथ न डालें. व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी. मिथुन व्यापार-व्यवसाय में […]
डॉ एनके बेरा
मेष
नौकरी में उच्चाधिकारियों के सहयोग से नये पद-अधिकार प्राप्त होने का संयोग है, मगर आपको आसपास के लोगों से कष्ट भी बना रहेगा.
वृष
बनते कार्य में रुकावटें खड़ी होंगी. जहां तक संभव हो, इस समय ज्यादा पेंचीदा मामलों में हाथ न डालें. व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी.
मिथुन
व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी. कामकाज अच्छा चलेगा. आमदनी बढ़ेगी. कर्ज की स्थिति में सुधार होगा.जरूरी कार्य में सफलता मिलेगी.
कर्क
परिश्रम के बावजूद आपकी स्थिति मनमाफिक नहीं रहेगी. मानसिक चिंता रहेगी. भाई-बहनों अथवा मित्रों से कष्ट होगा.
सिंह
अपेक्षित कार्य कम होंगे. किसी न किसी समस्या से उलझना पड़ सकता है. नौकरी में स्थानांतरण अथवा अधिकारियों संग मतभेद की संभावना.
कन्या
आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. रोजगार-व्यापार के कार्य में आपकी प्रगति होगी. संपत्ति संबंधी कार्य में सफल रहेंगे.
तुला
आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपका काम बनेगा. किसी काम से आपको पैसा मिलेगा. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नया काम शुरू होने में अब कोई देर नहीं.
वृिश्चक
संतान पक्ष के लिए खर्च होगा. यह खर्च उनकी प्रगति के लिए किया जायेगा. लेखन-पठन-पाठन में रुचि होगी. घर में बड़े लोगों का समागम होगा.
धनु
रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. कोई अधूरी इच्छा की पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा.
मकर
अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप संबंध बनाने की चेष्टा करें. उनसे चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा.
कुंभ
आवश्यक कार्यों में आपकी व्यवहार कुशलता प्रसिद्धि देनेवाली है. आवश्यक कार्यों के संपादन में आपकी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी.
मीन
मानसिक उलझनें होंगी. आपने जिस पर भी आज तक भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा, ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement