डॉ एनके बेरा
मेष
कठिन परिश्रम-प्रयत्न से कठिनाइयाें का निवारण हाेगा. दिमागी समाधान निकालने में समर्थ हाेंगे. जमीन-जायदाद संबंधी विवादाें का समाधान मिलेगा. सुख-सुविधा के साधन बनेंगे.
वृष
प्रभावशाली व्यक्तित्व का विकास होगा. यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा. लाेकप्रियता का विस्तार, अधूरा कार्य पूरा हाेगा. धन लाभ, मान-सम्मान की प्राप्ति, विराेधियाें व शत्रुओं पर िवजय होगी.
मिथुन
राेजगार-व्यापार के क्षेत्र में लाभकारी वातावरण की शुरुआत हाेगी. सहयाेिगयाें के साथ विकास का मार्ग मिलेगा. नये काम में लाभ मिलेगा. माता-पिता का वांिछत सहयाेग मिलेगा.
कर्क
सद्भावनाएं एवं शुभ संदेश प्राप्त हाेगा. उद्याेग-व्यापार में सफलता, गृहाेपयाेगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भाैतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी. पारिवारिक वातावरण सुखमय हाेगा.
िसंह
परिस्थितियाें में सुधार, परिश्रम से नाैकरी व्यापार में बिगड़ा काम बनेगा. संतान संबंधी समस्याओं का समाधान करना आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. सपरिवार किसी सामाजिक समाराेह में भाग लेंगे.
कन्या
परीक्षा-प्रतियाेिगता में प्रयासाें के अनुरूप सफलता मिलेगा. नयी आशाओं का उदय हाेगा. धैर्य व साहस से सभी कार्य पूरे हाेंगे. धनागम के अवसर बढ़ेंगे. नाैकरी में उल्लास, दांपत्य जीवन सुखी रहेगा.
तुला
परिश्रम से इ्च्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल हाेंगे. पारिवारिक दायित्व निर्वहन में खर्च अधिक करना पड़ेगा. राेग-शाेक-चिंता की वृद्धि हाेगी.
वृिश्चक
चिंतित मनाेरथ सिद्ध हाेगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन होगा. आर्थिक लाभ. सम्मान-स्वभिमान की रक्षा होगी. मित्र कुटुंिबयाें का सहयाेग मिलेगा. जमीन-जायदाद संबंधी कार्य सफल हाेंगे.
धनु
बाैद्धिक प्रयासाें में सफलता मिलेगी. रुके कामाें में प्रगति, सामािजक व्यक्तियाें के िलए कुछ कर दिखाने का अवसर, किसी बृहद याेजना काे साकार करने में कई लोगों का साथ मिलेगा.
मकर
साहसिक कार्य में सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख-साधनाें में वृद्धि होगी. विराेधियाें पर विजय, सामाजिक-राजनीतिक संपर्क का लाभ मिलेगा. बकाये रकम की प्राप्ति हाेगी.
कुंभ
घर-गृहस्थी का अच्छा सुख मिलेगा. स्वजन-मित्राें का सहयाेग प्राप्त होगा. कर्मक्षेत्र में संताेषजनक प्रगति, आमदनी में वृद्धि हाेगी. नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा. मनाेकामनाएं पूरी हाेगी.