10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्रेशन में तब्दील होगा बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी बहुत भारी बारिश

Jharkhand Weather Alert: शुक्रवार को झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है. शुक्रवार और शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather Alert: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना निम्न दबाव का क्षेत्र शुक्रवार (19 अगस्त) को डिप्रेशन (Depression) में तब्दील हो जायेगा. इसकी वजह से झारखंड में 19 और 20 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rain in Jharkhand) होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केंद्र रांची ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

झारखंड में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि मानसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे दक्षिण पूर्व पाकिस्तान से गुजर रहा है. शुक्रवार को झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर हो सकती है. 19 और 20 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Weather Update: रांची में 38.2 मिमी वर्षा, जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
रांची समेत इन जिलों में भारी वर्षा के आसार

मौसम केंद्र रांची (Meteorological Center Ranchi) के पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य झारखंड, दक्षिणी झारखंड तथा उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं. मध्य भाग में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिला आते हैं.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

दक्षिणी झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिला आते हैं. वहीं, उत्तरी पश्चिमी भाग में पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार तथा लोहरदगा जिला हैं. उपरोक्त सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जारी किया है.

20 अगस्त के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने 20 अगस्त के लिए दो अलर्ट जारी किये हैं. लातेहार, लोहरदगा, रांची, गुमला और खूंटी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में हो सकती है भारी बारिश

इसका मतलब यह हुआ कि राजधानी रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और खूंटी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के अलावा सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

सिमडेगा के बोलबा में हुई इतनी वर्षा

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक-दो जगहों पर बहुत हल्के दर्जे की बारिश हुई. सबसे ज्यादा 2.0 मिलीमीटर वर्षा सिमडेगा जिला के बोलबा में हुई. इस दौरान उच्चतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान गुमला जिला में दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel