10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से पटना-रांची वंदे भारत नियमित दौड़ेगी, सफर करने वालों के लिए खाने का मेन्यू में क्या होगा खास

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रांची से नामकुम ट्रेन 10 किलोमीटर की रफ्तार से चली. क्योंकि नामकुम स्टेशन से राज्यपाल, सांसद और रेलवे के जीएम व डीआरएम को सवार होना था

सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ को मंगलवार सुबह 10:51 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बिहार व झारखंड के यात्रियों को समर्पित किया. आज से यह ट्रेन नियमित तौर पर चलेगी. इससे पहले वंदे भारत के उद्घाटन के मौके पर रांची रेलवे स्टेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित झारखंड के कई सांसद मौजूद थे.

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रांची से नामकुम ट्रेन 10 किलोमीटर की रफ्तार से चली. क्योंकि नामकुम स्टेशन से राज्यपाल, सांसद और रेलवे के जीएम व डीआरएम को सवार होना था. ट्रेन 11:12 बजे नामकुम रेलवे स्टेशन पहुंची. नामकुम से मेसरा स्टेशन तक राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों ने सफर किया. ट्रेन 11:30 बजे मेसरा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यहां मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये.

इस ट्रेन को देखने के लिए भीड़ स्टेशन के अलावा छत, खेत, मैदान में खड़ी थी. लोग सेल्फी लेते और वीडियो बनाते देखे गये. ट्रेन दोपहर 1:16 बजे बरकाकाना, 1:45 बजे हजारीबाग, 3:00 बजे कोडरमा, 3:47 बजे पहाड़पुर, 4:29 बजे गया, 5:00 बजे जहानाबाद और 5:40 बजे पटना पहुंची. ट्रेन अपने सफर के दौरान 10 किमी से लेकर 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

झारखंड के लिए गौरव का दिन :

मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा : आज देश इतिहास रच रहा है. वंदे भारत महज ट्रेन नहीं है, बल्कि यह अग्रसर भारत का प्रतीक है. यह प्रधानमंत्री के विजन का परिणाम है. यही वजह है कि बीते नौ वर्षों में भारत पांचवां उभरती अर्थव्यवस्था बन गया है. आज का दिन झारखंड के लिए गौरव का दिन है.

वंदे भारत का मेन्यू

एग्जिक्यूिटव क्लास

वेज नाश्ता : चाय या कॉफी, बिस्किट, दो पराठा, सब्जी, दही, वेज कटलेट, ब्राउन ब्रेड स्लाइस दो पीस, फिंगर चिप्स, बटर चिपलेट, जैम, केला, चोको पाई, जूस, चाय.

नॉन वेज नाश्ता : मसाला आमलेट, ब्राउन बेड स्लाइस दो, बटर चिपलेट, फिंगर चिप्स, जैम, केला 02, चाेकोपाई, जूस, टोमेटो केचअप, चाय या कॉफी.

लंच : सूप, जीरा पुलाव, अजवाइन पराठा 02, मिक्स दाल फ्राई, पनीर बटर मसाला, चिकन बटर मसाला, आलू चोखा, आइसक्रीम.

इवनिंग स्नैक्स : सिंघाड़ा, क्रोइसेंट ब्रेड, चॉकलेटबार, पॉपकोर्न, सॉल्टेड आलमंड पैकेट, जूस, टोमेटो केचअप, चाय.

चेयरकार

मार्निंग चाय : चाय-कॉफी, बिस्किट

वेज नाश्ता : दो पराठा, दही, वेज कटलेट, फ्रूट केक, चाय, टोमेटो केचअप.

नॉन वेज नाश्ता : मसाला आमलेट, ब्वायल्ड वेज, ब्राउन ब्रेड स्लाइस दो, बटर चिपलेट, फिंगर चिप्स, जैम, केक, चाय या काॅफी.

लंच : जीरा पुलाव, अजवाइन पराठा 02, मिक्स दाल फ्राई, पनीर बटर मसाला, चिकन बटर मसाला.

इविनंग स्नैक्स : सिंघाड़ा, पॉपकोर्न, ब्रांडेड मखाना, जूस, टोमेटो केचअप, चाय

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel