38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के I miss प्रतियोगिता में ऐसे लें भाग, वीडियो से बयां करें, क्या मिस कर रहे आप

Prabhat Khabar I miss competition रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है़ शैक्षणिक संस्था, रेस्टूरेंट, मॉल, पार्क समेत अन्य कई चीजों से लोगों की दूरी बन गयी है. घर बैठे लोग इन सुविधाओं और चीजों को मिस कर रहे हैं. इसी यादों से सजे पल को जीवंत करने के लिए प्रभात खबर अपने शहरवासियों के लिए 'आइ मिस...' प्रतियोगिता की शुरुआत कर रहा है. इस प्रतियोगिता में लोगों को अपनी सबसे प्यारी याद को वीडियो के माध्यम से साझा करना है. यादों से संवारे गये लोगों के बेस्ट वीडियो को प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar I miss competition रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है़ शैक्षणिक संस्था, रेस्टूरेंट, मॉल, पार्क समेत अन्य कई चीजों से लोगों की दूरी बन गयी है. घर बैठे लोग इन सुविधाओं और चीजों को मिस कर रहे हैं. इसी यादों से सजे पल को जीवंत करने के लिए प्रभात खबर अपने शहरवासियों के लिए ‘आइ मिस…’ प्रतियोगिता की शुरुआत कर रहा है. इस प्रतियोगिता में लोगों को अपनी सबसे प्यारी याद को वीडियो के माध्यम से साझा करना है. यादों से संवारे गये लोगों के बेस्ट वीडियो को प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जायेगा.

वीडियो में क्या होगा कंटेंट : यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा तीन मिनट का होगा. इसमें स्कूल, कॉलेज, डांस क्लास, सिंगिंग क्लास, रेस्टूरेंट आवर, फेवरिट फूड या डिश, जिम, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, शॉपिंग मॉल आदि को घर में कितना मिस कर रहे हैं, को दर्शाना होगा.

व्हाट्सऐप करना होगा वीडियो : प्रतियोगिता से जुड़नेवाले इच्छुक प्रतिभागियों को अपना वीडियो प्रभात खबर के व्हाट्सऐप नंबर 93049-54239 पर भेजना है. वीडियो के साथ प्रतिभागी को अपना नाम, उम्र, पता व फोटो भी व्हाट्सऐप पर भेजना होगा. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि व विजेता प्रतिभागी की जानकारी अखबार समेत रेडियो धूम104.8 एफएम व पीके डिजिटल के माध्यम से दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें