10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को बनायें क्रिएटिव, व्यक्तित्व विकास के लिए है सबसे बेहतर समय

समर वेकेशन में कला-संस्कृति, साहित्य व खेलकूद से जुड़ कर बच्चे अपना हुनर निखार सकते हैं. इसके लिए डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग जैसे कला क्षेत्र से जुड़ सकते हैं.

Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग शुरू हो गयी है. बच्चे अपने अभिभावक के साथ नानी घर, दादी घर व अन्य रिश्तेदारों के यहां जाने को लेकर उत्साहित हैं. इसके अलावा कई अन्य वेकेशन टूर की भी योजना बनायी है. जबकि, शिक्षाविद गर्मी की छुट्टियों को बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए सबसे उपयुक्त समय मानते हैं. ऐसे में समर वेकेशन में कला-संस्कृति, साहित्य व खेलकूद से जुड़ कर बच्चे अपना हुनर निखार सकते हैं. इसके लिए डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग जैसे कला क्षेत्र से जुड़ सकते हैं. वहीं, छोटे बच्चों के लिए इंडोर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग जैसे- स्वीमिंग, राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, इवनिंग आउटडोर स्पोर्ट्स स्केटिंग व हॉर्स राइडिंग जैसे खेल को सीखने का बेहतर समय है.

जेएससीए स्टेडियम में भी प्रशिक्षण की सुविधा

जेएससीए स्टेडियम में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बच्चे करीब एक माह की ट्रेनिंग का लाभ गर्मी की छुट्टियों में ले सकते हैं. ट्रेनिंग की सुविधा केवल सदस्यों के लिए है. ऐसे में अपने बच्चों को स्वीमिंग, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, राइफल शूटिंग व रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षण से जोड़ सकते हैं. स्वीमिंग के एक माह के प्रशिक्षण के लिए 2500 रुपये के अलावा टैक्स लिया जायेगा. वहीं, अन्य खेलों के लिए 1000 रुपये के अलावा टैक्स लिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह छह से नौ बजे तक और शाम चार से रात नौ बजे तक चलता है. जेएससीए स्टेडियम के मीडिया कन्वेनर जय कुमार सिन्हा ने बताया कि एक माह के प्रशिक्षण को अभ्यर्थियों के लिए आगे भी बढ़ाया जाता है.

खेलगांव के इंडोर स्टेडियम में पे एंड प्ले की सुविधा

खेलगांव के इंडोर स्टेडियम में समर वेकेशन के दौरान बच्चे स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जुड़ सकते हैं. इसके लिए पे एंड प्ले का विकल्प मौजूद है. इसके लिए खिलाड़ियों को 500 से 1000 रुपये अनुमानित रकम प्रतिमाह चुकाने होंगे. यहां बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस समेत एथलेटिक्स की विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं. बच्चे खेल का बेसिक नॉलेज एक से डेढ़ माह में सीख सकेंगे. खेलगांव स्टेडियम के मैनेजर सह कोच उमा रानी पालित ने बताया कि विभिन्न स्पर्धा का प्रशिक्षण एक घंटे प्रतिदिन दिया जाता है. खिलाड़ियों को रविवार के दिन अवकाश दिया जाता है. बैंडमिंटन की ट्रेनिंग के लिए प्रति माह 2000 रुपये लगेंगे.

सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग से होंगे मजबूत

समर वेकेशन लड़कियों के लिए एक खास अवसर है. एक से ड़ेढ़ महीने में सेल्फ डिफेंस की बेसिक ट्रेनिंग की जा सकती है. शहर के विभिन्न क्लब, मैदान और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले सकते हैं. प्रशिक्षक रंजीत कुमार मेहता ने बताया कि सेल्फ डिफेंस को पूरी तरह से सीखने में छह माह का समय लगता है. नियमित रूप से ट्रेनिंग लेने पर डेढ़ महीने में बेसिक सीख सकते हैं. ट्रेनिंग के दौरान सेल्फ डिफेंस के बेसिक मूवमेंट, अटैक, डिफेंसिंग ब्लॉक आदि सीखा जा सकता है. इसके लिए प्रति महीने 500 से 1000 रुपये खर्च करने होंगे. डोरंडा कॉलेज, मैत्री क्लब, संत जोसेफ क्लब पुरुलिया रोड, इमा कराटे स्टूडियो बसर टोली बहूबाजार, कांटाटोली, अरविंदो सोसाइटी रातू रोड, हरमू मैदान समेत अन्य जगहों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.

सीख सकते हैं विभिन्न प्रकार के डांस

रियालिटी शो युवा वर्ग पर हावी है. ऐसे में समर वेकेशन के दौरान डांस ट्रेनिंग से जुड़ना एक अच्छा विकल्प होगा. एक से डेढ़ महीने में हर उम्र के प्रतिभागी विभिन्न प्रकार के डांस का बेसिक सीख सकते हैं. डांस एकेडमी के ट्रेनर पिंटू हंटर ने बताया कि छुट्टियों में इंडियन क्लासिकल डांस से लेकर इंटरनेशनल डांस का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें बॉलीवुड, क्लासिकल, हिप-हॉप, फोक, हाउस, वेकिंग, पॉपिंग, इलेक्ट्रो, बी-बोइंग जैसे डांस शामिल हैं. डांस की बेसिक ट्रेनिंग के लिए 1000 से 1500 रुपये खर्च करने होंगे.

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से कर लें दोस्ती

गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की चाह में बच्चे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की बेसिक ट्रेनिंग से जुड़ सकते हैं. शहर के यूनियन क्लब, सत्य भारती, रांची स्कूल ऑफ म्यूजिक समेत अन्य निजी प्रशिक्षक से जुड़ कर इनका प्रशिक्षण लिया जा सकता है. करीब एक माह की छुट्टी में बच्चे घर पर रहकर प्यानो, ड्रम, तबला, की-बोर्ड, गिटार, उकेलैले, माउथ ऑर्गेन, वाइलिन, सितार, बांसुरी समेत अन्य लोक वाद्य यंत्र का प्रशिक्षण ले सकेंगे. इसके लिए प्रतिमाह 800 से 2000 रुपये खर्च करने होंगे.

सीख सकते हैं संगीत का बेसिक राग

म्यूजिक के शौकीन बच्चे एक माह में संगीत का बेसिक राग सीख सकते हैं. इंडियन क्लासिकल म्यूजिक से लेकर वेस्टर्न म्यूजिक की ट्रेनिंग ले सकते हैं. इससे आगे चलकर बॉलीवुड सांग के अलावा गीत, भजन, गजल की प्रस्तुति से जुड़ सकेंगे. म्यूजिक टीचर चुमकी रॉय ने कहा कि समर वेकेशन में बच्चे एक महीने में संगीत का बेसिक राग सीख सकते हैं. गर्मी की छुट्टियों में घर बैठे संगीत के प्रति लगाव बढ़ा सकते हैं. प्रशिक्षण के लिए अभिभावकों को 800 से 2000 रुपये खर्च करने होंगे.

पेंटिंग का ले सकते हैं प्रशिक्षण

शहर के विभिन्न आर्ट स्कूलों में समर वेकेशन के दौरान आर्ट कैंप लगेंगे. एक माह की ट्रेनिंग लेकर बच्चे पेंटिंग व आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में जान सकेंगे. बच्चे बैलून आर्ट, स्केचिंग एंड पेंटिंग, क्राफ्ट आइटम और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तैयार करना सीख सकते हैं. पेंटिंग वर्कशॉप के दौरान बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, वाटर कलर, स्केचिंग, चारकोल पेंटिंग, ऑयल पेस्टल, एक्रेलिक कैनवास का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel