12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में स्मूथ ट्रैफिक को लेकर बनी रणनीति, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने 6 जोन को जाम मुक्त करने का दिया निर्देश

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई. पीपीटी के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाये गये सभी 6 जोन में अब तक किये गये कार्य की जानकारी दी गयी.

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज सोमवार को को शहर में सुगम यातायात व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री एचबी ज़मां, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जीतवाहन उरांव उपस्थित थे.

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूर्व की बैठकों में दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में पीपीटी के माध्यम से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बनाये गये सभी 6 जोन में अब तक किये गये कार्य की जानकारी दी गयी. कई स्थानों पर और बेहतर कार्य के लिए उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.

Also Read: जमीन घोटाला: रांची के पूर्व डीसी व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन सस्पेंड, अधिसूचना जारी

आपको बता दें कि रांची में स्मूथ ट्रैफिक को लेकर डीसी ने पहले भी बैठक की थी और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के आलोक में की गयी कार्रवाई की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. रांची शहर की सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी 6 जोन में अव्यवस्थित ट्रैफिक बूथ, विज्ञापन बोर्ड, बिजली के खंभे स्थानांतरित करने, सड़क मरम्मत, फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त कराने एवं बेतरतीब ऑटो-साइकिल स्टैंड हटाने आदि का निर्देश पूर्व की बैठकों में दिया गया था.

Also Read: जमीन घोटाला: बड़गाईं मौजा की जमीन के म्यूटेशन के लिए छवि रंजन को मिले थे 1 करोड़, ईडी ने दी ये अहम जानकारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel