10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभागों से रिक्त पदों की मांगी गयी रिपोर्ट, सीएम हेमंत आज करेंगे समीक्षा, जानें कहां कितने पद हैं खाली

सीएम हेमंत सोरेन आज नौकरी को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे. पूरी रिपोर्ट सीएम के समक्ष रखी जायेगी. विभाग अधिक से अधिक रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं

रांची : मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने सभी विभागों से रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए कार्ययोजना पर रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को इसकी समीक्षा कर सकते हैं. राज्य के सभी सरकारी कार्यालय भी इसे लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं. पूरी रिपोर्ट सीएम के समक्ष रखी जायेगी. विभाग अधिक से अधिक रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए नयी और संशोधित नियमावली भी बनायी गयी है. इसके तहत नियुक्ति के लिए अधियाचना राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी भी गयी है.

बड़ी संख्या में होनी हैं नियुक्तियां : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा वर्ष 2021 में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में साइंटिफिक असिस्टेंट के 64 पदों के लिए आवेदन लिया गया है. इसके साथ ही 956 पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन भी जमा लिया जा रहा है.

इसके अलावा आयोग द्वारा तीन प्रतियोगी परीक्षाओं का भी कैलेंडर जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग में यूनानी मेडिकल अफसर के 78 पद, होम्योपैथी डॉक्टर-137, आयुर्वेद डॉक्टर-207 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर-110, रिनपास में आठ, डेंटल डॉक्टर-12 व वरीय डेंटल डॉक्टर-20 तथा जेनरल डेंटल डॉक्टर-23, डेंटल डॉक्टर -38 (बैकलॉग), मेडिकल अफसर-234 और वेटनरी डॉक्टर-166 की नियुक्तियां होनी है.

झारखंड सचिवालय सेवा नियुक्ति (संशोधित) नियमावली के तहत 300 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है. झारखंड सचिवालय आशुलिपिकीय नियुक्ति (संशोधित) नियमावली संवर्ग में करीब 400 पदों पर नियुक्ति होनी है. कई विषयों में हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. वर्ष 2017 से 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव व निम्न वर्गीय लिपिक परीक्षा की प्रक्रिया लंबित है. 43 हजार प्राइमरी से प्लस टू तक के शिक्षकों के पद खाली हैं. राज्य के विश्वविद्यालयों में 1500 शिक्षकेतर कर्मचारी व 2000 शिक्षकों की भी रिक्तियां हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel