10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र दिल्ली के लोकायुक्त बने, जारी हुई अधिसूचना

jharkhand news: झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र दिल्ली के नये लोकायुक्त बने हैं. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जस्टिस श्री मिश्र 23 मार्च, 2022 को योगदान दे सकते हैं. जस्टिस श्री मिश्र झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे चुके हैं.

Jharkhand news: झारखंड हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एचसी मिश्र को दिल्ली का लोकायुक्त नियुक्त किया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि जस्टिस मिश्र को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली) का लोकायुक्त नियुक्त किया जाता है. कार्यभार संभालने की तिथि से उनका कार्यकाल 5 वर्षों तक रहेगा. जस्टिस श्री मिश्र 23 मार्च, 2022 को दिल्ली के लोकायुक्त के पद पर योगदान दे सकते हैं.

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद भी संभाले

मालूम हो कि झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथरिटी (झालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष सह झारखंड हाइकोर्ट के सीनियर जस्टिस एचसी मिश्र 26 मार्च, 2021 को रिटायर हुए थे. झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के वरिष्ठ अधिकारी जस्टिस मिश्र को 27 अप्रैल, 2011 को झारखंड हाइकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था. जस्टिस मिश्र ने 30 अगस्त, 2019 से लेकर 16 नवंबर, 2019 तक झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के दायित्वों का निर्वहन किया था.

झारखंड हमारा घर और कर्मभूमि है, हमेशा लगाव बना रहेगा : जस्टिस एचसी मिश्र

दिल्ली के नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस एचसी मिश्र ने कहा है कि झारखंड प्राकृतिक रूप से खूबसूरत राज्य है. झारखंड अपना घर और कर्मभूमि है. झारखंड से उनका लगाव हमेशा बना रहेगा. वह झारखंड आते-जाते रहेंगे. 5 साल के बाद वह झारखंड में ही आकर रहेंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दाैरान पूरी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किया है.

Also Read: Jharkhand Crime News: ATM कार्ड बदलकर अवैध निकासी मामले का खुलासा, UP से एक आरोपी गिरफ्तार

झालसा के माध्यम से सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास

जस्टिस श्री मिश्र ने कहा कि झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में उन्होंने परिणाम की परवाह किये बिना, जो उन्हें सही लगा, उस काम को पूरा किया. झालसा के माध्यम से लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया. कोरोना संक्रमण के दाैरान झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में काम करना बड़ी चुनाैती थी. उस दाैरान झालसा के माध्यम से पूरे राज्य में लाखों लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया गया था. लोकायुक्त के पद पर योगदान देने के सवाल पर जस्टिस श्री मिश्र ने कहा कि वह 23 मार्च को शाम में कार्यभार संभालने पर विचार कर रहे हैं.

काैन हैं जस्टिस एचसी मिश्र

जस्टिस एचसी मिश्र का जन्म एक प्रतिष्ठित परिवार में 27 मार्च, 1959 को हुआ था. उनके दादाजी प्रसिद्ध शिक्षाविद् थे. पिता जस्टिस विश्वनाथ मिश्र पटना हाइकोर्ट से वर्ष 1981 में रिटायर हुए थे. पटना लॉ कॉलेज से वर्ष 1984 में लॉ की डिग्री लेने के बाद 20 अप्रैल, 1984 से वकालत शुरू की थी. 1997 में बिहार सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस में चयन होने के बाद 28 मई, 1997 को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के पद पर छपरा में योगदान दिया. वर्ष 2000 में देवघर ट्रांसफर हुआ. झारखंड बनने के बाद वह झारखंड सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर में आये. इसके बाद 16 जून, 2001 से रांची के एजेसी सह सीबीआई के स्पेशल जज बनाये गये. इसके बाद झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर गठित बाबा बैद्यनाथ धाम मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य बनाये गये थे. झालसा के सदस्य सचिव व हाइकोर्ट रजिस्ट्रार स्थापना भी रह चुके हैं. हाइकोर्ट के जस्टिस बनाया जाने के पूर्व वह झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल के पद पर पदस्थापित थे.

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel