29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विश्वविद्यालय के भूगोल पीजी हेड के साथ कैंपस में ही युवकों ने की मारपीट

जब डॉ महतो अपने घर जानेवाले थे. उसी वक्त आठ-नौ युवक आये और डॉ महतो पर छेड़खानी का आरोप लगा कॉलर पकड़ कर घसीटने लगे और पिटाई करने लगे. जबकि डॉ महतो बार-बार कह रहे थे कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं.

रांची विश्वविद्यालय के पीजी के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष 65 वर्षीय डॉ जगदीश महतो की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. शिक्षकों व कर्मचारियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया और घर भेज दिया. यह घटना सोमवार की शाम उस वक्त घटी जब डॉ महतो अपने घर जानेवाले थे. उसी वक्त आठ-नौ युवक आये और डॉ महतो पर छेड़खानी का आरोप लगा कॉलर पकड़ कर घसीटने लगे और पिटाई करने लगे. जबकि डॉ महतो बार-बार कह रहे थे कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं.

भूगोल में गुरुवार को फाइनल इयर के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा थी. इसी दौरान एक छात्रा ने आरोप लगाया कि डॉ जगदीश महतो ने उसे गलत मंशा से छूआ. छात्रा ने रोते हुए इसकी जानकारी विवि को दी. शिकायत पर वीसी ने तीन सदस्यों को जांच के लिए भेजा. इनमें रजिस्ट्रार डॉ मुकुंदचंद्र मेहता, वीसी की ओएसडी डॉ स्मृति, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू सोमवार को विभाग पहुंचे. मामले की जांच कर वे लौट गये.

घटना से हतप्रभ और दुखी हूं : डॉ महतो

डॉ जगदीश कुमार महतो ने बताया कि वह घटना से हतप्रभ हैं. 27 जुलाई को प्रैक्टिकल की परीक्षा में ऐसी कोई घटना होने का उन्हें तनिक भी आभास नहीं था. सोमवार को पता चला कि किसी छात्रा ने विवि में उनके विरुद्ध कुछ शिकायत की है. वह अब सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. इस तरह के आरोप से दुखी हैं. शाम में घर जाने के क्रम में कुछ युवकों ने मारपीट की है.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय में ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम का उद्घाटन, छात्रों और कर्मचारियों को मिलेगा शुद्ध पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें