15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2020 : सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे हाइकोर्ट, वैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला 2020 की मांगी अनुमति

jharkhand, deoghar district, shravani mela 2020, jharkhand high court, nishikant dubey : रांची : झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के ऐतिहासिक श्रावणी मेला के आयोजन के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावन के पवित्र माह में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर के पट खोलने और पूजा शुरू करने की मांग की गयी है. याचिका गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दायर की है.

Shravani Mela 2020 : रांची : झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के ऐतिहासिक श्रावणी मेला के आयोजन के लिए झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. इसमें केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावन के पवित्र माह में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर के पट खोलने और पूजा शुरू करने की मांग की गयी है. याचिका गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दायर की है.

प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता रवि प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पंडा धर्म रक्षिणी बोर्ड, देवघर मंदिर न्यास बोर्ड को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रावणी मेला का आयोजन किया जाना चाहिए.

यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पुरी में कुछ शर्तों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की अनुमति दी थी. उसी तर्ज पर देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन करने से संबंधित निर्देश राज्य सरकार को देने की मांग की गयी है. प्रार्थी ने कहा कि श्रावणी मेला से करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है.

Also Read: Corona Virus : देवघर में ई-पूजा की तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन को भेजा गया प्रस्ताव

इसमें कहा गया है कि हिंदू धर्मावलंबियों के लिए यह ऐतिहासिक मेला साल में एक बार लगता है. यह मेला एक माह तक चलता है. 19वीं शताब्दी में प्लेग महामारी के समय भी श्रावणी मेला का आयोजन हुआ था. श्रद्धालुअों ने बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किया था. यह आयोजन आज तक कभी बंद नहीं हुआ है. अनवरत चलता रहा है.

श्री दुबे के वकील ने बताया कि याचिका में कहा गया है कि बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने से करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचेगी. प्रार्थी ने वैसी स्थिति में देवघर में सभी प्रकार की सावधानी के साथ सावन व भादो माह में आयोजित होने वाले श्रावणी मेले की अनुमति देने का आग्रह किया है.

Also Read: आस्था से जुड़ा है श्रावणी मेला, खुले बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel