11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले MP संजय सेठ, कोयला खनन क्षेत्र की बेहतरी के लिए किया ये आग्रह

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से कहा कि खलारी व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो व उस क्षेत्र का समुचित विकास हो. इसके लिए उन्होंने कई सुझाव केंद्रीय मंत्री को दिए.

Jharkhand News: रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने खलारी के राय शिशु मंदिर विद्यालय से डकरा चौक तक सड़क निर्माण की स्वीकृति देने के लिए आभार जताया. इस दौरान खलारी में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय का संचालन फिर से करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया. सांसद श्री सेठ ने उनसे कहा कि यह कोयला खनन प्रभावित क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में इस व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं. बच्चों के पठन-पाठन के लिए क्षेत्र में कोई अच्छा विद्यालय भी नहीं है. ऐसे में इस केंद्रीय विद्यालय का संचालन काफी जरूरी है.

सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री को दिए सुझाव

रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से कोयला खनन वाले क्षेत्र के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो सके, इस दिशा में कई सुझाव दिए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को डीएमएफटी से संबंधित मुद्दे और इससे हो रहे कार्यों से भी अवगत कराया. उनसे कहा कि डीएमएफटी की राशि उस क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए खर्च हो, इस दिशा में प्रशासन को दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए.

Also Read: मुसहर परिवारों के चेहरे पर बिखरने लगी मुस्कान, वर्षों बाद बच्चे जा रहे स्कूल, योजनाओं का मिलने लगा है लाभ

केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का दिया आश्वासन

रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि खलारी व आसपास के क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके, उस क्षेत्र का समुचित विकास हो. इसके लिए भी सांसद ने कई सुझाव केंद्रीय मंत्री को दिए. श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि कोयला खनन वाले क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण भी हो सके. इस दिशा में भी हम सबको काम करना चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

Also Read: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व अच्छी आमदनी को लेकर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी ये सलाह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel