35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद साहिबगंज के लाल कुलदीप उरांव को राज्यपाल व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रांची : श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची पहुंचा. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य गणमान्य ने रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में शहीद कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रांची : श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची पहुंचा. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत अन्य गणमान्य ने रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में शहीद कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 68 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2697

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रीनगर में आतंकवादी हमले में शहीद साहिबगंज के लाल कुलदीप उरांव की शहादत पर कहा कि दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ सदैव खड़ी है. इस मुश्किल वक्त में उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कुलदीप उरांव की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. झारखंड के इस वीर सपूत के बलिदान को देश कभी भूल नहीं पायेगा. देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद जवान कुलदीप उरांव को मेरा शत-शत नमन.

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद साहिबगंज के वीर सपूत कुलदीप उरांव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मां भारती की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले कुलदीप का झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा. उन्हें शत-शत नमन.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गये थे. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर श्रीनगर से झारखंड लाया गया था. रांची के धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप में राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत अन्य ने शहीद कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि दी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें