30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update: झारखंड के एंग्लो इंडियन विलेज मैक्लुस्कीगंज में कैसा है मौसम, ये है अपडेट

झारखंड के एंग्लो इंडियन विलेज मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. प्रखंड प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड की राजधानी रांची से 65 किलोमीटर दूर बसे एंग्लो इंडियन विलेज मैक्लुस्कीगंज में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. प्रखंड प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बाहर से यहां पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है.

स्कूल के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

मैक्लुस्कीगंज में सुबह दस बजे के बाद हवा चलने लग रही है. इससे ठंड का असर देखने को मिल रहा है. शाम होते ही ओस की बूंदें साफ-साफ देखी जा सकती हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्थानीय विद्यालयों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Also Read: Jharkhand Crime News: रांची के BIT मेसरा की छात्रा पल्लवी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

बढ़ती ठंड के मद्देनजर आम लोग स्वेटर, टोपी व मफलर पहने नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंड बढ़ने से बच्चे-बूढ़ों के साथ- साथ पालतू पशुओं पर भी असर दिख रहा है. दिनभर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रखंड प्रशासन की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है.

Also Read: पलामू के मेदिनीनगर के सदर SDO का पेशकार 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट, ACB ने ऐसे दबोचा

अलाव की भी होगी व्यवस्था

सीओ एसपी आर्या ने बताया कि ठंड बढ़ने पर जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी. बढ़ती ठंड के साथ-साथ मैक्लुस्कीगंज में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से गिरिडीह के बाइक सवार दो युवकों की मौत

रिपोर्ट : रोहित कुमार, मैक्लुस्कीगंज, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें